---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

ईसीएल 2025 से बाहर हुई एल्विश यादव की टीम हरियाणवी हंटर्स, बिग बॉस विनर ने लिखा इमोशनल पोस्ट

ECL 2025: बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव की टीम हरियाणवी हंटर्स ने अब तक काफी अच्छा परफॉर्म किया था। लेकिन टीम टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल नहीं हो पाई है।

Author Edited By : Himanshu Soni Updated: Mar 16, 2025 10:38
ECL 2025
ECL 2025

ECL 2025: बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता एल्विश यादव इस वक्त काफी निराश नजर आ रहे हैं। उनकी टीम हरियाणवी हंटर्स को ECL 2025 से बाहर कर दिया गया है, जो एंटरटेनर्स क्रिकेट लीग (ECL) का एक प्रमुख टूर्नामेंट है। एल्विश ने इस बैड न्यूज को अपने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट के जरिए शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपनी टीम और फैंस को धन्यवाद दिया और अपनी टीम के सदस्यों की मेहनत की तारीफ की।

एल्विश यादव ने किया इमोशनल पोस्ट

सोशल मीडिया से लेकर छोटे पर्दे तक अपनी पहचान बना चुके एल्विश यादव ने दुखद समाचार अपने फैंस के साथ शेयर किया। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, ‘प्रिय टीम, सबसे पहले मैं हर एक सदस्य पर गर्व महसूस करता हूं। हम सबने एक साथ मिलकर कड़ी मेहनत की और एक-दूसरे का समर्थन किया, चाहे कितनी भी मुश्किलें आईं। यही हमारी सबसे बड़ी जीत है।’

---विज्ञापन---

उनके पोस्ट में ये भी कहा गया कि इस सीजन में टीम ने बहुत कुछ सीखा है और उन्होंने अपने खेल कौशल को निखारा है। एल्विश ने लिखा- ‘हमारी यात्रा यहां खत्म हो सकती है, लेकिन हमनें इस सीजन में जो सीखा और अनुभव किया, वो हमें हमेशा मदद करेगा। हमने अपनी गलतियों से सीखा, अपने कौशल को बढ़ाया और बेहतरीन रिश्ते बनाए।’

---विज्ञापन---

एल्विश यादव करेंगे कमबैक?

एल्विश यादव ने ये भी माना कि भले ही उनकी टीम ने टूर्नामेंट नहीं जीता, लेकिन ये खत्म नहीं है। उन्होंने अपने पोस्ट के आखिर में लिखा, ‘ये अंत नहीं है, बस एक छोटा सा झटका है। हम इससे और मजबूत होकर लौटेंगे, पहले से कहीं ज्यादा जुनून और एकजुटता के साथ। ये अनुभव हमारी ताकत बनेगा और हम अगले मौके का पूरा फायदा उठाएंगे।’

इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर काफी हलचल मचा दी है और फैंस और नेटिजन्स ने एल्विश के साहस और पॉजिटिविटी की सराहना की है। उनकी पोस्ट पर कई टिप्पणियां आ रही हैं, जिसमें उनके फैंस उन्हें और उनकी टीम को समर्थन दे रहे हैं।

हरियाणवी हंटर्स जीत चुकी है खिताब

आपको बता दें एल्विश यादव की टीम ने ECL के पहले सीजन में शानदार प्रदर्शन किया था और खिताब भी जीता था। अब, दूसरे सीजन में उनका सफर खत्म हो गया है, लेकिन एल्विश के इमोशनल नोट ने सभी को ये एहसास दिलाया कि हार भी एक सीखने का मौका होती है।

फिलहाल, एल्विश यादव अपने प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं। वह ‘लाफ्टर शेफ्स’ सीजन 2 में कंटेस्टेंट के रूप में नजर आ रहे हैं और ‘रोडीज डबल क्रॉस’ में गेंग लीडर के तौर पर भी दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा, वो सोशल मीडिया पर भी एंटरटेनमेंट की दुनिया से जुड़े हुए हैं।

यह भी पढ़ें: ‘द डिप्लौमैट’ का दूसरे दिन कैसा हाल? कमाई में 12.5% का उछाल

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Mar 16, 2025 10:38 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें