Elli AvrRam Cryptic Post: बिग बॉस 7 में नजर आने के बाद से पॉपुलर हुईं एक्ट्रेस एली अवराम इस वक्त काफी लाइमलाइट बटोर रही हैं। ये सब उस वक्त से शुरू हुआ जब यूट्यूबर आशीष चंचलानी ने उनके साथ एक राेमांटिक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की। जैसे ही ये तस्वीर वायरल हुई तो दोनों के रिलेशनशिप में होने की चर्चा शुरू हो गई। दोनों को साथ देखने के लोग भी शॉक्ड हो गए। वहीं कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने आशीष चंचलानी को एली अवराम के ‘बॉडी काउंट’ की याद दिला दी। अब एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है।
एली अवराम ने शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट
एली अवराम को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है। इस बीच एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक डीएम शेयर किया। दरअसल, ये डीएम उन्हें किसी की ओर से भेजा गया है, जिसका स्क्रीनशॉट एली अवराम ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है। इसमें लिखा है, ‘आपकी बॉडी का सबसे सेक्सी हिस्सा आपका माइंड है।’ इसे पोस्ट करते हुए एली अवराम ने लिखा, ‘सच्ची कहानी।’
यह भी पढ़ें: ये जवानी है दीवानी’ से फेमस हो गई थी ये एक्ट्रेस, फिर इंडस्ट्री से हुई दूर; अब कहां हैं Evelyn Sharma?
यूजर्स दे रहे रिएक्शन
आशीष चंचलानी और एली अवराम की रोमांटिक फोटो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स अपने रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने ट्रोल करते हुए लिखा, ‘भाई का वजन 70 किलो और बॉडी काउंट 100+ है।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘भाई, उसके शरीर की गिनती आपके द्वारा खोए गए किलो की संख्या से अधिक है।’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘सावधान भाई, उसकी बॉडी काउंट आपके द्वारा घटाए गए किलो से ज्यादा है।’
क्या म्यूजिक एल्बम के लिए आए साथ?
इस बीच कुछ यूजर्स ने आशीष चंचलानी और एली अवराम का सपोर्ट भी किया है। एक यूजर ने लिखा, ‘धाई हो!! बहुत खूबसूरत खबर। आप दोनों को ढेर सारा प्यार!’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘बधाई हो।’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘इसलिए साबित हुआ जो होता है अच्छे के लिए होता है!’ वहीं कुछ का अंदाजा है कि शायद आशीष चंचलानी और एली अवराम का नया म्यूजिक वीडियो आ रहा है। फिलहाल दोनों में से किसी ने अभी रिएक्शन नहीं दिया है।