Dude Box Office Collection Day 1: तमिल स्टार प्रदीप रंगनाथन की लेटेस्ट मूवी Dude सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. बॉक्स ऑफिस पर प्रदीप रंगनाथन की फिल्म की पहले दिन अच्छी शुरुआत हुई. रोमांस, एक्शन और कॉमेडी से भरपूर इस मूवी को ओपनिंग डे पर ऑडियंस से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. सोशल मीडिया यूजर्स भी फिल्म की खूब तारीफ कर रहे हैं. वहीं ओपनिंग डे पर अच्छी कमाई करने के बाद वीकेंड पर फिल्म की कमाई में उछाल देखने को मिलेगा. अच्छी शुरुआत करने के बाद भी अभी ये मूवी ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा चैप्टर 1’ से कोसों दूर है. चलिए जानते हैं Dude ने बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई की है?
Dude ने कितनी की कमाई?
Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार बॉक्स ऑफिस पर Dude ने पहले दिन 10 करोड़ की कमाई की. इसकी तमिल ऑक्यूपेंसी 48.85% रही. वहीं शोज की बात करें तो 2D में सुबह के शो 33.94%, दोपहर के शो 45.75%, शाम के शो 46.17% और रात के शो 69.53% रहे. पहले दिन अच्छी शुरुआत करने के बाद अपकमिंग दिनों में भी फिल्म की कमाई में उछाल देखने को मिलने वाला है.
यह भी पढ़ें: Diwali BOX Office Clash: रोमांस या हॉरर कॉमेडी, इस दिवाली किसका चलेगा सिक्का? होगा बड़ा क्लैश
‘कांतारा चैप्टर 1’ से कितनी पीछे?
वहीं दूसरी ओर ओपनिंग डे पर Dude कमाई के मामले में ‘कांतारा चैप्टर 1’ के आस-पास भी नहीं दिखाई दी. ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 61.85 करोड़ की कमाई की थी. वहीं 16 दिनों में ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने बॉक्स ऑफिस पर 493.75 करोड़ की कमाई कर ली है. वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो दुनिया भर में ऋषभ शेट्टी की फिल्म ने 681 करोड़ की मोटी कमाई कर ली है.
यह भी पढ़ें: Kantara Chapter 1 ने इन 5 हिट साउथ मूवीज को छोड़ा पीछे, 15वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर कमाई जारी
Dude में कौन-कौन?
Dude मूवी की कास्ट की बात करें तो प्रदीप रंगनाथन के साथ-साथ फिल्म में ममिथा बैजू, नेहा शेट्टी, आर सरथकुमार और हृदु हारून मुख्य भूमिका में नजर आए हैं. इस फिल्म को कीर्तिस्वरन ने डायरेक्ट किया है. वहीं इस फिल्म में एक्शन, रोमांस और कॉमेडी फूट-फूटकर भरा है. सोशल मीडिया पर भी ऑडियंस मूवी देखकर पॉजिटिव रिस्पॉन्स दे रही है.