90 के दशक में बॉलीवुड में ऐसे कई सितारे रहे हैं, जिन्होंने इंडस्ट्री में अच्छा खासा काम किया है. इसमें कुछ तो पहली या फिर दूसरी फिल्म से ही लोगों के चहेते एक्टर बन गए. लेकिन इस लिस्ट में कई ऐसे अभिनेता रहे हैं, जिन्होंने जल्द ही स्टारडम का स्वाद तो चखा लेकिन, इसे वह संभाल नहीं पाए. ऐसे में कुछ कलाकार ऐसे भी रहे उन्हें स्टारडम तो नहीं मिला मगर उन्होंने अपनी फिल्मों से लोगों का ध्यान जरूर खींच लिया. ऐसे में आज आपको एक ऐसे एक्टर के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने ‘नरसिम्हा’, ‘दलाल’ और ‘अग्नि साक्षी’ जैसी फिल्मों में काम किया किया और सभी का ध्यान खींच लिया. लेकिन, फिर बाद में 20 सालों तक गायब भी रहे.
दरअसल, 90 के दशक का पॉपुलर गाना ‘मुझसे तुम दोस्ती कर लो…’ तो आप लोगों को याद होगा. ये गाना सनी देओल की हिट फिल्म ‘नरसिम्हा’ का है, जिसे उर्मिला मातोंडकर पर फिल्माया गया था. ये गाना आज भी लोगों के जहन में है. इसका म्यूजिक और लिरिक्स के साथ ही एक्टर्स की परफॉर्मेंस शानदार रही थी. अल्का याग्निक और उदित नारायण की आवाज में इस गाने को आज भी पसंद करते हैं. लेकिन, आपको याद हो कि इस गाने में उर्मिला के साथ ही एक और एक्टर को देखा गया था, जो 20 सालों तक गायब रहे लेकिन, एक बार फिर से तब चर्चा में आए जब उन्होंने कपिल शर्मा के शो में शिरकत की. इस दौरान उन्हें लोगों पसंद किया लेकिन, पहली बार में तो पहचान पाना बड़ा ही मुश्किल हुआ था.
यह भी पढ़ें: ‘हम सुधर गए और आप बिगड़…’, सलवार में Pankaj Tripathi का लुक देख Ranveer Singh भी हुए शॉक्ड
कौन हैं वो एक्टर?
अगर आपने अपने दिमाग के घोड़े दौड़ा लिए और फिर भी उन्हें पहचान नहीं पाए हो तो चलिए हम आपको बता देते हैं कि वो कौन हैं. दरअसल, हम बात कर रहे हैं रवि बहल की. गुजरे जमाने में उनकी फिल्मों के गाने को लोगों ने काफी पसंद किया था. फिर जल्द ही वो समय भी आ गया जब उन्होंने खुद को फिल्मों से खुद को दूर कर लिया था और फिर टीवी शो ‘बूगी वूगी’ से उनके करियर को फिर से नई उड़ान मिली थी.

रवि बहल का करियर
रवि बहल ने इंडस्ट्री में शुरुआत काफी अच्छी की थी. उन्होंने उस दौर की कई बड़ी एक्ट्रेसेसज संग काम किया था. लेकिन, उनकी पहचान कुछ फिल्मों तक ही सीमित रह गई थी. वो फिल्में नरसिम्हा और अग्निसाक्षी थीं. रवि केवल एक्टर ही नहीं बल्कि बेहतरीन डांसर भी थे. फिल्मों में उनके अभिनय के साथ ही डांस मूव्स को भी लोगों ने काफी एन्जॉय किया. उनका फिल्मी करियर काफी छोटा रहा. देखते ही देखते वह पर्दे से दूर हो गए. जब उन्हें लगा कि उनकी फिल्में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही हैं तो उन्होंने सपोर्टिंग रोल करने शुरू कर दिए. उन्होंने अपने करियर में ऐसा समय भी देखा जब एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कहकर कपड़ों का बिजनेस करने का मन बना लिया था.
रवि बहल के बारे में कम ही लोगों को पता होगा कि वह बड़े फिल्मी घराने से आते हैं. उनके पिता प्रोड्यूसर श्याम बहल हैं. रमेश बहल अंकल हैं. इतना ही नहीं, वह सोनाली बेंद्रे के पति गोल्डी उनके कजिन हैं.
यह भी पढ़ें: Sandhya Shantaram Death: दिग्गज अभिनेत्री का निधन, 87 साल की उम्र में संध्या शांताराम ने ली अंतिम सांस
रवि बहल की फिल्में
इसके साथ ही अगर रवि बहल की फिल्मों के बारे में बात की जाए तो उन्होंने अपने एक्टिंग करियर में ‘इंतिहा’, ‘अविनाश’, ‘नरसिम्हा’, ‘बॉयफ्रेंड’, ‘दलाल’ (1993), मेरी मोहब्बत (1994), अग्नि साक्षी (1996), ग़ुलाम ए मुस्तफ़ा (1996 ), सरफरोश ए हिंद (1997), सलामा बच्चे (1999) जैसी फिल्मों में काम किया. इसके अलावा साल 2007 में आए टीवी शो ‘बूगी वूगी’ को उनके करियर का टर्निंग प्वॉइंट माना जाता है. 20 साल बाद रवि बहल को अनिल कपूर की हिट वेब सीरीज ‘द नाइट मैनेजर’ में देखा गया था. इसमें वह जयवीर के रोल में थे.
यह भी पढ़ें: मां को रखा पास, भाई ने किया होने वाले बहनोई का तिलक, देखें अंशुला कपूर की सगाई की INSIDE PHOTOS










