Netflix Dark Cop Drama Films: नेटफ्लिक्स पर कई ऐसी फिल्में पड़ी हुई हैं जिन्हें आप सर्दियों के मौसम में रात में सुकून से देख सकते हैं। आप इस ठंड में ब्लैंकेट के अंदर डार्क कॉप ड्रामा को एन्जॉय कर खुद को एंटरटेन कर सकते हैं। इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आपको एक से बढ़कर एक ऐसी फिल्में मिलेंगी, जिन्हें देखने के बाद आपका भी दिमाग सन्न रह जाएगा। यहां 5 ऐसी ही फिल्मों की लिस्ट मौजूद है जिसमें क्राइम और इन्वेस्टीगेशन की दिलचस्प कहानियां हैं।
Do Patti
कृति सेनन और शहीर शेख की फिल्म ‘दो पत्ती’ अभी तक नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड कर रही है और इसके गाने भी इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं। किस तरह से एक लड़का दो जुड़वा बहनों के दिलों के साथ खेलता है। दो बहनें जो एक-दूसरे को फूटी आंख भी पसंद नहीं करतीं, वो एक ही लड़के से प्यार कर बैठती हैं और इनकी दुश्मनी और भी गहरी हो जाती है। वहीं, जब लड़का एक बहन से शादी कर लेता है तो दूसरी बहन कैसे बदला लेती है? पति-पत्नी के बीच हिंसा और धोखे की ये कहानी बेहद दिलचस्प है। लेकिन उसे भी ज्यादा दिलचस्प है जब काजोल यानी पुलिस वाली उस लड़के को पत्नी को फिजिकल एब्यूज और टॉर्चर करने के लिए सजा दिलाती हैं। कहानी के अंत में ऐसा ट्विस्ट आएगा कि ऑडियंस को समझ नहीं आएगा कि कौन सही है और कौन गलत?
Raat Akeli Hai
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की इस फिल्म को आप जितनी भी बार देख लें आपका मन नहीं भरेगा। ये एक थ्रिलर ड्रामा है जिसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी के अलावा राधिका आप्टे, श्वेता त्रिपाठी, तिग्मांशु धूलिया, शिवानी रघुवंशी, निशांत दहिया, ज्ञानेंद्र त्रिपाठी और इला अरुण जैसे कलाकार मौजूद हैं। इस फिल्म में पुलिस वाले यानी सिद्दीकी को एक बुजुर्ग आदमी जो काफी बड़ी हस्ती है उसकी मौत की जांच के लिए बुलाया जाता है। फिल्म में पुलिस वाले का मृत व्यक्ति की बीवी के साथ रोमांस भी दिखाया गया है।
Kuttey
अर्जुन कपूर, राधिका मदान, नसीरुद्दीन शाह, तब्बू और कोंकणा सेन शर्मा की फिल्म कुत्ते भी रहस्य से भरी हुई है। पुलिस वालों, एक बूढ़े सरगना और बागियों के बीच टकराव की कहानी है जो कैश ले जाने वाली हाई-सिक्योरिटी वैन को लूटने की साजिश रचते हैं। सभी लोग आमने-सामने होते हैं और 3 गैंग आपस में भिड़ जाती हैं। लेकिन जीत किसकी होगी ये आपको फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा।
Drishyam
2 अक्टूबर की रात क्या हुआ था ये अब पूरी दुनिया जानती है। तब्बू फिल्म में पुलिस वाली के किरदार में अपने बेटे की डेड बॉडी को तलाशने के लिए जमीन-आसमान एक कर देती हैं। लेकिन विजय (Ajay Devgn) ने ऐसा प्लान बनाया है कि पाताल लोक में भी वो डेड बॉडी किसी को नहीं मिलती। यहां खूनी और पुलिस के बीच चूहे बिल्ली का खेल चलता है, जिसमें जीत सिर्फ और सिर्फ चूहे की होती है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 के विनर का नाम लीक! क्या मेकर्स लाडले Vivian Dsena के खिलाफ रचेंगे साजिश?
Sector 36
विक्रांत मैसी का ये डार्क करैक्टर अगर एक बार आपने देख लिया तो आप उनकी तारीफों के पल बांधने से खुद को रोक नहीं पाएंगे। ‘सेक्टर 36’ में विक्रांत एक सीरियल किलर के रोल में हैं, जहां वो बच्चों को अगवा कर उनका शोषण करते हैं और फिर बेरहमी से कत्ल कर उनका मांस तक खा जाते हैं। पुलिस इस खूनी को पकड़ने के लिए कितनी कड़ी मेहनत करती है वो देखना तो बनता है। साथ ही विक्रांत ने जिस तरह से एक्टिंग की है वो देखकर आपको उनसे कुछ देर के लिए नफरत हो जाएगी।