Dipika Kakar In Celebrity MasterChef: सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में दीपिका कक्कड़ स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आ रही हैं। हालांकि कुछ दिन पहले उन्होंने एक पोस्ट में बताया था कि वह बीच में इस कुकिंग रियलिटी शो को छोड़ चुकी हैं। इसके पीछे उन्होंने हेल्थ इश्यू बताया था। चूकि एपिसोड की शूटिंग पहले ही हो जाती है इसलिए लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया गया कि शो के दौरान दीपिका की तबीयत काफी खराब हो गई है। नतीजा ये हुआ कि दीपिका को शो के बीच में डॉक्टर के पास जाना पड़ गया। आइए जानते हैं कि किस टास्क की वजह से दीपिका कक्कड़ की तबीयत अचानक बिगड़ गई?
सेलिब्रिटी को मिला था फिटनेस चैलेंज
बता दें कि सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में इस हफ्ते के चैलेंज में सभी सेलिब्रिटी कुक्स को खाना बनाने के साथ-साथ फिजिकल स्ट्रेंथ टास्क भी करना था। इस दौरान सेलिब्रिटीज को जोड़ियों में डिवाइड किया गया था। टास्क के दौरान एक पार्टनर को साइकिलिंग करनी थी, जबकि दूसरे पार्टनर को कुकिंग करनी थी। चैलेंज ये था कि जितनी देर साइकिलिंग होगी उतनी ही देर गैस ऑन रहेगी। शो के दौरान दीपिका कक्कड़ और फैसल शेख की जोड़ी बनी थी।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: Celebrity MasterChef में डबल एलिमिनेशन, किस-किस पर लटकी एविक्शन की तलवार?
दीपिका के कंधे में हुआ दर्द
फिटनेस चैलेंज के दौरान जब दीपिका कक्कड़ साइकिलिंग कर रही थीं तब उनके बाएं कंधे में दर्द शुरू हो गया। एक्ट्रेस को बार-बार कहते सुना गया कि उनके कंधे में काफी तेज दर्द शुरू हो गया है। हालांकि दीपिका ने फिटनेस चैलेंज को पूरा करते हुए खाना बनाया लेकिन रिजल्ट के वक्त वह शो से गायब दिखीं। इस दौरान फराह खान ने बताया कि दीपिका की तबीयत खराब हो गई है जिस वजह से उन्हें अचानक अस्पताल जाना पड़ा।
दीपिका ने बताया था शो छोड़ने का कारण
बता दें कि हाल ही में दीपिका कक्कड़ ने एक पोस्ट के जरिए बताया था कि उन्होंने कंधे में दर्द की वजह से सेलिब्रिटी मास्टरशेफ को बीच में अलविदा कह दिया है। एक्ट्रेस ने बताया था कि उनकी हालत पहले भी बिगड़ी थी जिसकी वजह से वह फेस्टिवल चैलेंज का हिस्सा नहीं बन सकी थीं। अब फिर से एक्ट्रेस कंधे में दर्द की वजह से एपिसोड छोड़कर चली गईं। माना जा रहा है कि शायद इसी के बाद दीपिका कक्कड़ ने सेलिब्रिटी मास्टरशेफ छोड़ने का फैसला लिया था।