Dilip Kumar Birth Anniversary: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में ट्रेजडी किंग कहे जाने वाले दिलीप कुमार (Dilip Kumar) ने हिंदी सिनेमा को कई सारी हिट फिल्में दी हैं। आज बेशक वो हमारे बीच में नहीं हैं लेकिन उनकी यादें आज भी ताजा हैं। दिलीप अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर तो खबरों में छाए रहते थे। उनकी पर्सनल लाइफ भी लाइमलाइट का हिस्सा रही है। दिलीप और सायरा की लव स्टोरी के बारे में तो आप सभी जानते हैं लेकिन क्या ये जानते हैं कि उनकी दो शादियां थी। आज दिलीप कुमार की बर्थ एनिवर्सरी है तो इस खास मौके पर हम उनकी लाइफ के उन पन्नों के बारे में जान लेते हैं जो कम ही लोगों को पता होगा।
कब हुई थी दिलीप कुमार और सायरा की शादी
दिलीप कुमार और सायरा बानो की लव स्टोरी तो हर किसी को पता ही है। लेकिन कम ही लोगों को पता है कि दिलीप ने दो शादियां की थी। जी हां, सायरा बानो से दिलीप कुमार ने साल 1966 में शादी की थी। दोनों की उम्र में भी पूरे 22 साल का अंतर है। जी हां, जब उन दोनों की शादी हुई थी जो दिलीप 44 साल के थे और सायरा 22 साल की।
यह भी पढ़ें: Jaya Bachchan क्यों अमिताभ बच्चन से होंगी नाराज!
दिलीप की दूसरी पत्नी कौन?
दिलीप कुमार और सायरा बानो ने लव मैरिज की और उनकी लाइफ में सब कुछ ठीक चल रहा था। लेकिन कुछ ऐसा हुआ कि उनकी जिंदगी में भूचाल आ गया। ऐसे में कपल के बीच दूरी आ गई और दोनों की राहें अलग हो गई। दिलीप की सुनी लाइफ में किसी और की एंट्री हुई और उन्होंने दूसरी शादी कर ली। रिपोर्ट्स के अनुसार, दिलीप ने आसमां रहमान नाम की लड़की से शादी कर ली। हालांकि ये रिश्ता ज्यादा न चला और सिर्फ 2 साल में उनका तलाक हो गया। दिलीप को अपने सच्चे प्यार की याद आई और वो सायरा के पास वापस आ गए।
नहीं मिला औलाद का सुख लेकिन नहीं रहा मलाल
सायरा बानो और दिलीप कुमार की प्रेम कहानी की आज भी मिसाल दी जाती है। कपल ने शिद्दत से एक दूजे को मोहब्बत की, लेकिन उन्हें कभी औलाद का सुख नहीं मिला। एक्ट्रेस सायरा बानो के लिए कहा जाता है कि वो शादी के कुछ साल बाद प्रेग्नेंट हुईं लेकिन दुर्भाग्य से 8 महीने की प्रेगनेंसी में उनका एक एक्सीडेंट में मिसकैरेज हो गया। इसके बाद डॉक्टरों ने कह दिया था कि अब वो कभी भी मां नहीं बन पाएंगी। हालांकि इस बात का दुख तो बहुत हुआ लेकिन कपल ने ऊपर वाले के फैसले को स्वीकार किया और खुशी खुशी लाइफ बिताई।
यह भी पढ़ें: ‘पुष्पा 2’ की कमाई धड़ाम, जानें छठे दिन का कलेक्शन