साई केतन राव और ईशा अग्रवाल का नया मच अवेटेड म्यूजिक वीडियो रिलीज हो गया है। जी हां, राव और ईशा के न्यू वीडियो ‘दिल मेरा लौटा दो’ के रिलीज होने का फैंस को बेसब्री से इंतजार था और अब ये खत्म हो गया है। इस म्यूजिक वीडियो ने रिलीज होते ही धमाका कर दिया है और ये इंटरनेट पर छा गया है। आइए जानते हैं कि इस म्यूजिक वीडियो पर लोगों का क्या कहना है?
यूजर्स का क्या कहना?
साई और ईशा के नए गाने को लोगों ने खूब प्यार दिया है और इस पर भर-भरकर अपना रिएक्शन भी शेयर किया है। एक यूजर ने इस वीडियो को देखने के बाद कहा कि साई केतन ने कमाल की एक्टिंग की है। दूसरे यूजर ने लिखा कि गाना और परफॉर्मेंस दोनों ही शानदार है। तीसरे यूजर ने कहा कि साई, ईशा और टीम तीनों ने ही बढिया काम किया है।
लोगों ने की तारीफ
एक अन्य यूजर ने कहा कि साई के लुक्स बहुत कमाल के हैं। एक और यूजर ने लिखा कि इस गाने में हर एक चीज परफेक्ट है। एक और यूजर ने कहा कि साई ने बहुत ही अच्छा काम किया है। एक और यूजर ने कहा कि ईशा ने अच्छा काम किया है और गाना भी कमाल का है। एक अन्य ने लिखा कि वैरी नाइस सॉन्ग। इस तरह के तमाम कमेंट्स लोगों ने इस गाने को देखने के बाद किए हैं।
साई और ईशा ने शेयर किए पोस्ट
गौरतलब है कि साई और ईशा कई दिन से लगातार अपने नए म्यूजिक वीडियो को लेकर पोस्ट शेयर कर रहे थे। पहले तो दोनों के पोस्ट से सभी कंफ्यूज हो गए थे क्योंकि इन्होंने इसके बारे में कुछ रिवील नहीं किया था, लेकिन बाद में बता दिया था कि एक नया म्यूजिक वीडियो आने वाला है और तबसे ही फैंस इसके रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार भी कर रहे थे।
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें- Ranya Rao को गोल्ड स्मलिंग केस में मिली जमानत, फिर भी देश के बाहर नहीं जा पाएंगी एक्ट्रेस