---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

साई केतन और ईशा का नया म्यूजिक वीडियो रिलीज, Dil Mera Lauta Do पर यूजर्स की राय क्या?

साई केतन राव और ईशा अग्रवाल कई दिनों से लाइमलाइट में बने हुए थे। जी हां, दोनों का मोस्ट अवेटेड म्यूजिक वीडियो अब रिलीज हो गया है।

Author Edited By : Nancy Tomar Updated: May 20, 2025 21:24
Dil Mera Lauta Do
'दिल मेरा लौटा दो' रिलीज हो गया है।

साई केतन राव और ईशा अग्रवाल का नया मच अवेटेड म्यूजिक वीडियो रिलीज हो गया है। जी हां, राव और ईशा के न्यू वीडियो ‘दिल मेरा लौटा दो’ के रिलीज होने का फैंस को बेसब्री से इंतजार था और अब ये खत्म हो गया है। इस म्यूजिक वीडियो ने रिलीज होते ही धमाका कर दिया है और ये इंटरनेट पर छा गया है। आइए जानते हैं कि इस म्यूजिक वीडियो पर लोगों का क्या कहना है?

यूजर्स का क्या कहना?

साई और ईशा के नए गाने को लोगों ने खूब प्यार दिया है और इस पर भर-भरकर अपना रिएक्शन भी शेयर किया है। एक यूजर ने इस वीडियो को देखने के बाद कहा कि साई केतन ने कमाल की एक्टिंग की है। दूसरे यूजर ने लिखा कि गाना और परफॉर्मेंस दोनों ही शानदार है। तीसरे यूजर ने कहा कि साई, ईशा और टीम तीनों ने ही बढिया काम किया है।

---विज्ञापन---

Dil Mera Lauta Do

लोगों ने की तारीफ

एक अन्य यूजर ने कहा कि साई के लुक्स बहुत कमाल के हैं। एक और यूजर ने लिखा कि इस गाने में हर एक चीज परफेक्ट है। एक और यूजर ने कहा कि साई ने बहुत ही अच्छा काम किया है। एक और यूजर ने कहा कि ईशा ने अच्छा काम किया है और गाना भी कमाल का है। एक अन्य ने लिखा कि वैरी नाइस सॉन्ग। इस तरह के तमाम कमेंट्स लोगों ने इस गाने को देखने के बाद किए हैं।

---विज्ञापन---

साई और ईशा ने शेयर किए पोस्ट

गौरतलब है कि साई और ईशा कई दिन से लगातार अपने नए म्यूजिक वीडियो को लेकर पोस्ट शेयर कर रहे थे। पहले तो दोनों के पोस्ट से सभी कंफ्यूज हो गए थे क्योंकि इन्होंने इसके बारे में कुछ रिवील नहीं किया था, लेकिन बाद में बता दिया था कि एक नया म्यूजिक वीडियो आने वाला है और तबसे ही फैंस इसके रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार भी कर रहे थे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ISHA AGARWAL (@ishaaaaaa_._)

यह भी पढ़ें- Ranya Rao को गोल्ड स्मलिंग केस में मिली जमानत, फिर भी देश के बाहर नहीं जा पाएंगी एक्ट्रेस

First published on: May 20, 2025 08:23 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें