Bigg Boss 18: सलमान खान का मोस्ट पॉपुलर शो बिग बॉस 18 इन दिनों खूब सुर्खियों में बना हुआ है। जल्द ही शो का ग्रैंड फिनाले होने वाला है। ऐसे में लोगों में फिनाले के लिए भी एक्साइटमेंट देखी जा रही है। 19 जनवरी 2025 को बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले किया जाएगा और इसी के साथ को उसके 18वें सीजन का विनर भी मिल जाएगा। हालांकि, इस बीच अब खबर आ रही है कि दिग्विजय राठी, बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले में शामिल नहीं होंगे।
ग्रैंड फिनाले में नहीं होंगे दिग्विजय
जैसे ही ये खबर सामने आई कि दिग्विजय ने शो के ग्रैंड फिनाले मुंह मोड़ लिया है, तो फैंस परेशान हो गए और हर कोई जानना चाहता है कि आखिर क्या वजह है? जो दिग्विजय ने शो के ग्रैंड फिनाले में आने से इनकार कर दिया है। हाल ही में मीडिया से बात करते हुए दिग्विजय ने इसकी पुष्टि की है कि वो शो के फिनाले का हिस्सा नहीं होंगे। इसके पीछे की वजह बताते हुए दिग्विजय ने कहा कि वो इसलिए फिनाले में नहीं आएंगे क्योंकि वो देश से बाहर रहेंगे और उन्हें नहीं पता कि फिनाले कब होने वाला है?
Digvijay Rathee has confirmed that he will not be attending the Bigg Boss 18 Grand Finale.
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) January 11, 2025
---विज्ञापन---
वाइल्ड कॉर्ड के रूप में की थी एंट्री
गौरतलब है कि दिग्विजय राठी ने बिग बॉस 18 में बतौर वाइल्ड कॉर्ड एंट्री की थी, लेकिन दिग्विजय को घरवालों की वोटिंग के जरिए शो से बाहर कर दिया गया था और उनका बाहर होना कंटेस्टेंट्स और दर्शकों के लिए एक झटका था। अब दिग्विजय का शो के फिनाले में ना आना भी फैंस और कंटेस्टेंट्स मिस करने वाले हैं। इसके अलावा अगर शो के हाई-वोल्टेज ड्रामे की बात करें तो इस वक्त शो में आठ लोग बचे हैं।
सात कंटेस्टेंट के बीच होगी विनर को लेकर रेस
हालांकि, चाहत पांडे ‘वीकेंड का वार’ में बाहर हो जाएंगी और घर में सिर्फ सात कंटेस्टेंट ही बचेंगे, जिनमें टॉप पांच के लिए टक्कर होगी। अब जाहिर है कि शो अपने फिनाले के करीब है, तो घर में मौजूद हर एक कंटेस्टेंट विनर के लिए गेम को खेलेगा और अपने गेम को बेहतर करेगा।
टिकट टू फिनाले टास्क
इसके इस वक्त शो में चुम और विवियन को लेकर भी माहौल गरम चल रहा है क्योंकि हाल ही में हुए टिकट टू फिनाले टास्क के दौरान दोनों के बीच गरमागरमी देखी गई। अब देखने वाली बात होगी कि बिग बॉस के 18वें सीजन की ट्रॉफी कौन बाहर लेकर आता है।
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18: इस हफ्ते जनता ने टॉप 5 में रखें ये कंटेस्टेंट, तीसरा नाम चौंकाएगा