---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Samantha Ruth Prabhu ने Raj Nidimoru संग ऑफिशियल किया रिलेशनशिप? वीडियो देख फैंस हुए खुश

Samantha Ruth Prabhu Relationship: सामंथा रुथ प्रभु ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। इसे देखने के बाद लोगों ने फिर से उनका नाम राज निदिमोरु के साथ जोड़ दिया।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ishika Jain Updated: Sep 2, 2025 16:16
Samantha Ruth Prabhu
सामंथा रुथ प्रभु के वीडियो ने रिलेशनशिप की अफवाहों को दी हवा। (Photo Credit- Instagram)

Samantha Ruth Prabhu Relationship: सामंथा रुथ प्रभु पिछले काफी वक्त से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। एक्ट्रेस को नागा चैतन्य से अलग होने के बाद लोगों की खूब सिम्पथी मिली। इसके बाद अब उनका नाम मशहूर डायरेक्टर राज निदिमोरु के साथ जुड़ रहा है। लोग काफी समय से कयास लगा रहे हैं कि सामंथा रुथ प्रभु डायरेक्टर राज निदिमोरु को डेट कर रही हैं। हालांकि, इन दोनों ने अपना रिश्ता अभी तक ऑफिशियल नहीं किया था। लेकिन अब एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसे देख लोग सवाल कर रहे हैं कि क्या वो अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल कर रही हैं?

सामंथा रुथ प्रभु ने रिलेशनशिप पर दिया हिंट?

दरअसल, सामंथा रुथ प्रभु ने अब इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में एक्ट्रेस ने कुछ सेकेंड्स में अपनी दुबई जर्नी की झलक दिखाई है। वीडियो के शुरुआत के 2 क्लिप्स ही अब फैंस का ध्यान खींच रहे हैं। पहले क्लिप में सामंथा रुथ प्रभु कार में बैठकर पोज दे रही हैं और इस दौरान वो बेहद खुश दिखाई दे रही हैं। इसके बाद वो एक आदमी का हाथ प्यार से पकड़कर हिलाती हुई नजर आ रही हैं। दोनों के बीच कम्फर्ट और हैप्पी बॉन्ड देखा जा सकता है।

---विज्ञापन---

वीडियो में किसका हाथ थामे दिखीं सामंथा?

अब इसे देखकर फैंस ने कयास लगाना शुरू कर दिया है कि जिसका हाथ सामंथा रुथ प्रभु ने थामा हुआ है, वो उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड हैं। इस वीडियो ने अब सोशल मीडिया यूजर्स का अटेंशन ग्रैब कर लिया है। फैंस अब जानना चाहते हैं कि वीडियो में नजर आ रहा हाथ किसका है? दरअसल, एक्ट्रेस ने उस आदमी की शक्ल वीडियो में नहीं दिखाई है। ऐसे में लोग राज का नाम ले रहे हैं और सामंथा को बधाई दे रहे हैं। वरुण धवन और दिशा पटानी ने भी सामंथा रुथ प्रभु के पोस्ट पर कमेंट किए हैं।

यह भी पढ़ें: Priya Marathe की मौत के 1 दिन बाद जश्न में डूबीं Ankita Lokhande, सुबह रोना-धोना… शाम में दावत देख भड़के लोग

फैंस कैसे कर रहे रिएक्ट?

अब फैंस सामंथा को खुश देखकर उन्हें बधाई दे रहे हैं। एक्ट्रेस का ये पोस्ट गॉसिप का हॉट टॉपिक बन गया है। सोशल मीडिया यूजर्स एक्ट्रेस से सवाल कर रहे हैं कि ये लकी शख्स कौन है? कुछ लोग तो बस एक्ट्रेस को स्माइल करने की सलाह दे रहे हैं। आपको बता दें, सामंथा के रूमर्ड बॉयफ्रेंड पर पत्नी को धोखा देने के भी आरोप लग रहे हैं। इसके कारण कुछ लोग सामंथा को भी ट्रोल कर रहे हैं।

First published on: Sep 02, 2025 04:16 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.