---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘धुरंधर’ में रहमान डकैत बनने से पहले अक्षय खन्ना इन फिल्मों में बने ‘खूंखार’, एक में तो हीरो को किया था साइडलाइन!

Dhurandhar Rehman Dakait Akshaye Khanna: आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी 'धुरंधर' में अक्षय खन्ना ने खूंखार विलेन रहमान डकैत का किरदार निभाया है. आज हम आपको अक्षय खन्ना के उन किरदारों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनमें वो 'खूंखार' बन दिल जीत चुके हैं.

Author Written By: Himani sharma Updated: Dec 6, 2025 14:06
dhurandhar rehman dakait
अक्षय खन्ना के 'खूंखार' अवतार

Dhurandhar Rehman Dakait Akshaye Khanna: साल 2025 के खत्म होते-होते बॉलीवुड ने ‘धुरंधर’ नाम का धमाका कर दिया है. रणवीर सिंह स्टारर ये फिल्म ऑडियंस को बेसब्री से इंतजार कराते-कराते आखिरकार सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. पहले ही दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ दिए हैं. वहीं फिल्म की स्टारकास्ट की भी खूब तारीफ की जा रही है. फिल्म में रहमान डकैत बन अक्षय खन्ना ने फिर साबित कर दिया है कि वो उन्हें एक्टिंग में महारथ हासिल है. आज हम आपको अक्षय खन्ना के उन किरदारों के बारे में बताने जा रहे हैं जो खूंखार रहे हैं.

छावा

साल 2025 की शुरुआत में रिलीज हुई ‘छावा’ ने बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका किया था. ये फिल्म इस साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. वहीं इस फिल्म में विक्की कौशल लीड रोल में थे और अक्षय खन्ना ने विलेन का खूंखार किरदार निभाया था. औरंगजेब के किरदार को निभाकर अक्षय खन्ना ने फिल्म के लीड एक्टर विक्की कौशल को भी ओवरशैडो कर दिया था. अक्षय खन्ना के इस किरदार की खूब तारीफ भी हुई थी.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Dhurandhar के वो 5 सीन्स, जिन्हें देख ऑडियंस ने खूब बजाई सीटी; फिल्म की कास्ट ने की सबकी सिट्टी-पिट्टी गुल!

ढिशूम

साल 2016 में रिलीज हुई ‘ढिशूम’ फिल्म में अक्षय खन्ना ने इशहाक हाजी नाम के एक विलेन का किरदार निभाया था. इस फिल्म से अक्षय खन्ना ने 4 साल के ब्रेक के बाद बॉलीवुड में वापसी की थी. 4 साल बाद कमबैक करने के बाद भी एक्टर की खूब तारीफ हुई थी, वहीं इसी फिल्म से अक्षय खन्ना की इमेज विलेन के तौर पर उभर कर ऑडियंस के सामने आई थी. इस फिल्म में लीड एक्टर वरुण धवन और जॉन अब्राहम थे.

---विज्ञापन---

रेस

सैफ अली खान स्टारर साल 2008 में आई ‘रेस’ में अक्षय खन्ना ने राजीव सिंह का किरदार निभाया था. अक्षय खन्ना का ये किरदार नेगेटिव था. वहीं फिल्म में चॉकलेट इमेज बनाकर रखने वाले अक्षय खन्ना ने नेगेटिव किरदार से ऑडियंस को भी चौंका दिया था. अक्षय खन्ना के साथ-साथ फिल्म में सैफ अली खान और अनिल कपूर जैसे सितारे भी थे, इन सब को अक्षय खन्ना ने साइडलाइन कर दिया था.

यह भी पढ़ें: Dhurandhar BO collection Day 1: रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ की पहले दिन बंपर कमाई, क्या तोड़ पाई ‘कांतारा चैप्टर 1’ का रिकॉर्ड?

दृश्यम 2

अजय देवगन की ये थ्रिलर मिस्ट्री फिल्म साल 2022 में रिलीज हुई थी. वहीं इस फिल्म में अक्षय खन्ना ने आईजी तरुण अहलावत का नेगेटिव किरदार निभाया था. फिल्म में तरुण अहलावत का किरदार काफी खूंखार था जो अपने केस की तह तक पहुंचने के लिए सभी हदें पार कर देता है. अजय देवगन के साथ-साथ अक्षय खन्ना भी इस फिल्म से सारी लाइमलाइट छीनकर ले गए थे. 

First published on: Dec 06, 2025 02:06 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.