---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

क्यों कानूनी पचड़े में फंसी Dhurandhar, आखिर ऐसा क्या हुआ जो मामला हाईकोर्ट पहुंचा?

Dhurandhar In Legal Trouble: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' कानूनी पचड़े में फंस गई है. फिल्म को लेकर मेजर के परिवार ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. आइए जानते हैं कि क्या है मामला?

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Nov 28, 2025 19:51
Dhurandhar
Dhurandhar. image credit- social media

Dhurandhar In Legal Trouble: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह इन दिनों अपनी फिल्म ‘धुरंधर’ को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. सोशल मीडिया से लेकर खबरों के बाजार तक फिल्म की जमकर चर्चा हो रही है. इस बीच अब फिल्म कानूनी पचड़े में फंसती नजर आ रही हैं. इस खबर के आने के बाद फैंस भी टेंशन में आ गए हैं. आइए जानते हैं कि आखिर क्या है पूरा मामला?

मेजर मोहित शर्मा के परिवार ने जताई आपत्ति

दरअसल, रणवीर सिंह की ये फिल्म दिवंगत मेजर मोहित शर्मा के जीवन पर आधारित है. ऐसे में अब मेजर मोहित शर्मा के परिवार ने फिल्म पर रोक की मांग की है. परिवार का कहना है कि इस फिल्म को उनकी परमिशन के बिना बनाया गया है. ऐसे में मेजर की फैमिली ने दिल्ली हाई कोर्ट का रुख किया है और फिल्म पर रोक लगाने की मांग की है.

---विज्ञापन---

क्या है परिवार का आरोप?

दिवंगत मेजर मोहित शर्मा के परिवार ने आरोप लगाया है कि इस फिल्म को इंडियन आर्मी या मेजर शर्मा के कानूनी वारिसों के बिना परमिशन लिए बनाया गया है. याचिका में कहा गया है कि इस फिल्म में अशोक चक्र और मेडल विजेता मोहित शर्मा की लाइफ, उनकी सीक्रेट ऑपरेशन और शहादत से सीधे जुड़ी हुई लग रही है.

परिवार से नहीं ली गई कोई सलाह- मेजर की फैमिली

परिवार का कहना है कि मीडिया रिपोर्ट्स से उन्हें पता लगा है कि फिल्म ‘धुरंधर’ के मेकर्स ने इस फिल्म को मेजर की कहानी से जोड़ा गया है. परिवार का कहना है कि मेकर्स ने ना तो इस बात का माना है और ना ही परिवार से इसके बारे में कोई सलाह ली है. इसके अलावा याचिका में ये भी कहा गया है कि शहीद कोई फायदे की चीज नहीं है.

---विज्ञापन---

5 दिसंबर को रिलीज होगी फिल्म

गौरतलब है कि रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ को लेकर तगड़ा बज बना हुआ है. हर कोई इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहा है. फिल्म का निर्देशन आदित्य धर ने किया है. इस फिल्म को 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाना है और लोग बेसब्री से इसके रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- Palash Muchhal-Smriti Mandhana की शादी को लेकर क्या ये है कोई हिंट? हल्दी का वीडियो देख कंफ्यूज हुए लोग

First published on: Nov 28, 2025 07:51 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.