---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Dhurandhar में R Madhavan निभा रहे अजीत डोभाल का रोल? इस घटना से इंस्पायर हो सकती है फिल्म

R Madhavan In Dhurandhar: रणवीर सिंह की अपकमिंग फिल्म धुरंधर का फर्स्ट लुक टीजर वीडियो आ गया है, जिसमें आर. माधवन का लुक अजीत डोभाल से मेल खा रहा है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Jyoti Singh Updated: Jul 7, 2025 11:27
R Madhavan In Dhurandhar
धुरंधर में आर. माधवन का लुक। Photo Credit- Social Media

R Madhavan In Dhurandhar: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह की अपकमिंग फिल्म धुरंधर का फर्स्ट लुक टीजर वीडियो बीते दिन रविवार को रिलीज कर दिया गया है। 2 मिनट से ज्यादा लंबे इस टीजर में रणवीर के अलावा संजय दत्त, आर. माधवन, अक्षय खन्ना और अर्जुन रामपाल भी अहम किरदार में हैं। आदित्य धर की ये फिल्म रियल लाइफ से इंस्पायर्ड है, ये तो टीजर में कंफर्म कर दिया गया है लेकिन कहानी का सब्जेक्ट क्या होने वाला है इसका खुलासा नहीं हुआ है। टीजर में आर. माधवन का लुक अटेंशन ग्रैब कर रहा है और हिंट भी दे रहा है कि धुरंधर शायद मेजर मोहित शर्मा की रियल लाइफ इंसिडेंस पर बेस्ड सकती है।

अजीत डोभाल के किरदार में आर. माधवन

रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर के फर्स्ट लुक टीजर वीडियो में आर. माधवन की एक झलक दिखाई गई है। उनका लुक पूरी तरह से अजीत डोभाल से मेल खाता है। जाहिर है कि अजीत डोभाल साल 2014 से इंडिया के नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर (NSA) हैं। बतौर IPS अधिकारी अपना करियर शुरू करने वाले अजीत डोभाल को 1988 में ऑपरेशन ब्लू स्टार के लिए जाना जाता है। इसके अलावा उन्होंने हाल ही में हुए ऑपरेशन सिंदूर का संचालन किया है।

---विज्ञापन---

मेजर मोहित शर्मा के कारनामों पर बेस्ड हो सकती है कहानी

इंडिया फोरम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, आदित्य धर की डायरेक्टेड फिल्म धुरंधर मेजर मोहित शर्मा जिन्हें इफ्तिखार भट्ट नाम दिया गया था, के कारनामों से इंस्पायर्ड हो सकती है। साल 2005 में मेजर मोहित शर्मा ने इंडिया के एक सीक्रेट ऑपरेशन को अंजाम दिया था। इस ऑपरेशन के तहत वह पाकिस्तान में घुसे थे और वहां के आतंकवादियों से दोस्ती की थी। इसके बाद उन्होंने दो आतंकवादियों को मौत की नींद सुला दिया था। हो सकता है कि रणवीर सिंह ने मेजर मोहित शर्मा का किरदार निभाया हो। खैर धुरंधर का ट्रेलर आने के बाद ही चीजें क्लियर हो सकेंगी।

यह भी पढ़ें: Ranveer Singh ने जन्मदिन पर फैंस को दिया सरप्राइज, Dhurandhar से फर्स्ट लुक हुआ आउट

कब रिलीज होगी रणवीर सिंह की धुरंधर?

मेकर्स की ओर से फिल्म धुरंधर का फर्स्ट लुक टीजर वीडियो जारी करने के साथ ही इसकी रिलीज डेट का खुलासा भी कर दिया गया है। ये फिल्म इसी साल 5 दिसंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म की टक्कर प्रभास की हॉरर-कॉमेडी फिल्म द राजासाब से होगी।

First published on: Jul 07, 2025 11:27 AM

संबंधित खबरें