सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘धड़क 2’ का लोगों को बेसब्री से इंतजार है। फिल्म को लेकर जबरदस्त बज भी बना हुआ है। वहीं, अब लोगों की एक्साइटमेंट को देखते हुए मेकर्स ने इसके ट्रेलर पर भी अपडेट दे दिया है। साथ ही फिल्म का नया पोस्टर भी रिलीज किया गया है। आइए जानते हैं कि फिल्म के ट्रेलर के लिए और कितना इंतजार करना होगा?
कब आएगा ‘धड़क 2’ का ट्रेलर?
फिल्म के ट्रेलर पर मेकर्स ने लेटेस्ट अपडेट देते हुए इस फिल्म का नया पोस्टर dharmamovies के इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा गया कि दो दिल, एक धड़क, #Dhadak2 का ट्रेलर आउट दिस फ्राइडे, रिलीजिंग इन सिनेमाज ऑन 1 अगस्त. फिल्म ‘धड़क 2’ का ट्रेलर 11 दुलाई को रिलीज किया जाएगा। जैसे ही ये जानकारी सामने आई, तो हर कोई खुशी से झूम उठा।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी
वहीं, अगर फिल्म के नए पोस्टर की बात करें तो इसमें सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी एक-दूसरे में खोए नजर आ रहे हैं। फिल्म के पोस्टर पर भी ट्रेलर की रिलीज को लेकर जानकारी दी गई है। वहीं, अब इस पर यूजर्स ने भी जमकर रिएक्ट किया है। एक यूजर ने पोस्टर को देखने के बाद इस पर कमेंट किया कि इंतजार नहीं हो रहा। दूसरे यूजर ने लिखा कि एक्साइटेड हूं, इस रोमांटिक फिल्म के लिए। तीसरे यूजर ने कहा कि बहुत सारा प्यार।
यूजर्स ने लुटाया प्यार
एक अन्य यूजर ने लिखा कि जल्दी से फिल्म को रिलीज करो। एक ने कहा कि अब बस फिल्म रिलीज हो जाए। एक ने कहा कि बहुत बधाई। इस तरह कमेंट्स के जरिए यूजर्स ने इस पर अपनी खुशी जाहिर की है। वहीं, अगर फिल्म की कहानी की बात करें तो इस फिल्म को जातिगत मुद्दों पर आधारित बताया जा रहा है। ‘धड़क 2’ का निर्देशन शाजिया इकबाल ने किया है।
जान्हवी कपूर और ईशान खट्टर
इसके अलावा अगर ‘धड़क 2’ के पहले पार्ट की बात करें तो फिल्म का पहला पार्ट साल 2018 में आया था। इस फिल्म में जान्हवी कपूर और ईशान खट्टर लीड रोल में नजर आए थे। ‘धड़क 2’ इसी फिल्म का सीक्वल है। वहीं, अगर ‘धड़क’ की बात करें तो ये फिल्म मराठी फिल्म ‘सैराट’ की रीमेक थी। ‘धड़क 2’ को करण जौहर ने प्रोड्यूस किया है।
यह भी पढ़ें- RajKummar Rao-Patralekha ने फैंस को दी बड़ी खुशखबरी, कपल के घर जल्द गूंजेगी किलकारी