---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

6 एपिसोड की थ्रिलर सीरीज, जिसमें दिखी दहशत और दरिंदगी की वारदात; नेटफ्लिक्स पर बनी नंबर 1

नेटफ्लिक्स पर आई एक वेब सीरीज ऐसी है जो आते ही पहले नंबर पर ट्रेंड कर रही है. सोशल मीडिया पर भी ये सीरीज छाई हुई है. इसमें आपको दहशत और दरिंदगी की वारदात देखने को मिलेगी.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Himani sharma Updated: Nov 19, 2025 13:34
delhi crime 3 trending on netflix
नेटफ्लिक्स पर छाई 6 एपिसोड्स की वेब सीरीज

ओटीटी पर आजकल वेब सीरीज फिल्मों से ज्यादा देखी जा रही हैं. वीकेंड पर हर कोई अपने घर में बैठकर ओटीटी पर सीरीज देखना पसंद करता है. आज हम आपके लिए ऐसी ही एक लेटेस्ट वेब सीरीज लेकर आए हैं जो नेटफ्लिक्स पर पहले नंबर पर ट्रेंड कर रही है. ये सीरीज सच्ची घटना पर बेस्ड है. वेब सीरीज में आपको दहशत के साथ-साथ दरिंदगी की वारदात भी देखने को मिलेगी. दिल्ली की रियल घटना पर बनी इस फिल्म का नाम ‘दिल्ली क्राइम 3’ है. शेफाली शाह और हुमा कुरैशी की इस वेब सीरीज में साल 2012 में घटी बेबी फलक की कहानी को दिखाया गया है. जिसे घायल हालत में एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

हुमा कुरैशी का नेगेटिव किरदार

13 नवंबर को रिलीज हुई ये वेब सीरीज पहले नंबर पर नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड कर रही है. इसमें 6 एपिसोड्स देखने को मिलेंगे. वहीं इनमें से एक एपिसोड भी ऐसा नहीं है जिसे देखकर आप बोर हो जाएंगे. हर एपिसोड में नए-नए ट्विस्ट देखने को मिलते हैं. वहीं इस सीरीज में हुमा कुरैशी ने अपनी एक्टिंग से ऑडियंस का दिल जीत लिया है. हुमा ने पहली बार नेगेटिव किरदार निभाया है और उनकी खूब तारीफ भी हो रही है. ‘बड़ी दीदी’ के किरदार में हुमा बेहद खतरनाक लगी हैं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Netflix से जल्द हटने वाली हैं ये 5 फिल्में, फटाफट देख लें, कहीं बाद में ना हो पछतावा!

सच्ची घटना पर बेस्ड

वेब सीरीज में साल 2012 की बेबी फलक की घटना के साथ-साथ महिला तस्करी की काली वारदात को भी दिखाया गया है. ‘बड़ी दीदी’ नाम की महिला इस पूरे बिजनेस को चलाती हैं. पुलिस की नजरों से बचकर ‘बड़ी दीदी’ का गैंग उन लड़कियों को किडनैप करता है जो अपने घर से नौकरी की खोज में निकलती हैं. साथ ही इन मजबूर लड़कियों को नौकरी का झांसा देकर ‘बड़ी दीदी’ के गैंग के मेंबर्स इन लड़कियों को उठा लेते हैं. अब इस पूरे केस का जिम्मा दिल्ली पुलिस पर आता है. हालांकि बाद में इस गिरोह का भंडाफोड़ हो जाता है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: 2 घंटे 14 मिनट की वो फिल्म, जो OTT पर आते ही छाई, Netflix पर चौथे नंबर पर हो रही ट्रेंड

सीरीज की कास्ट

शेफाली शाह की इस वेब सीरीज को आप वीकेंड पर बिंज वॉच कर सकते हैं. सीरीज की कास्ट की बात करें तो शेफाली शाह और हुमा कुरैशी के साथ-साथ सीरीज में राजेश तैलंग, सयानी गुप्ता, रसिका दुग्गल और डेन्जिल स्मिथ जैसे कई सितारे मुख्य भूमिका में नजर आए हैं. इन सितारों ने कमाल का काम किया है.

First published on: Nov 19, 2025 01:34 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.