---विज्ञापन---

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की राजू श्रीवास्तव की पत्नी से बात, हर संभव मदद का दिया भरोसा

Raju Srivastav Health Update: कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) को बीते दिन वर्कआउट करते वक्त दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद उन्हें दिल्ली के एम्स (AIIMS) अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस खबर के वायरल होने के बाद से ही फैंस उनकी हेल्थ अपडेट पर नजरे गड़ाए हुए हैं। इसी कड़ी में रक्षा मंत्री राजनाथ […]

Edited By : Rupali Jaiswal | Updated: Aug 13, 2022 13:11
Share :

Raju Srivastav Health Update: कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) को बीते दिन वर्कआउट करते वक्त दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद उन्हें दिल्ली के एम्स (AIIMS) अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस खबर के वायरल होने के बाद से ही फैंस उनकी हेल्थ अपडेट पर नजरे गड़ाए हुए हैं। इसी कड़ी में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी कॉमेडियन-एक्टर की पत्नी शिखा श्रीवास्तव से बात की है। साथ ही वो लगातार एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया के संपर्क में बने हुए हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजू श्रीवास्तव की हालत गंभीर बनी हुई है और उन्हें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), नई दिल्ली में वेंटिलेटर पर रखा गया है। 58 साल के राजू को बुधवार की सुबह एक्सरसाइज करते वक्त दिल का दौरा पड़ा। कॉमेडियन, ट्रेडमिल पर गिर गए। हाल ही में उनकी एंजियोप्लास्टी की गई है। राजू के कजिन ब्रदर अशोक श्रीवास्तव ने पीटीआई से बातचीत में बताया,”राजू अपना नियमित वर्कआउट कर रहा था और वो ट्रेडमिल पर अचानक गिर पड़ा। उसे हार्ट अटैक आया जिसके बाद उसे एम्स अस्पताल ले जाया गया।”

---विज्ञापन---

और पढ़िए –Uorfi Javed की धमाकेदार वापसी, हॉट वीडियो से बढ़ाया तापमान

वहीं, डॉक्टर अनील मुराका ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में राजू श्रीवास्तव की हेल्थ अपडेट साझा करते हुए कहा,”हां, यह सच है। राजू की हालत दुर्भाग्य से स्थिर नहीं है। उसका दिमाग काम नहीं कर रहा है और इसलिए उसे वेंटिलेटर पर रखना पड़ा है। उसे बुधवार को दिल का दौरा पड़ा। डॉक्टरों ने उसे दो स्टेंट लगाए हैं। लेकिन वह अभी भी इलाज के लिए सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं दे रहा है।”

---विज्ञापन---

बताते चलें कि राजू श्रीवास्तव को साल 2005 के स्टैंड-अप कॉमेडी शो “द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज” के पहले सीजन से पॉपुलैरिटी हासिल हुई। इसके अलावा उन्होंने ‘मैंने प्यार किया’, ‘बाजीगर’, ‘बॉम्बे टू गोवा’ (रीमेक) और ‘आमदानी अट्ठन्नी खरचा रुपैया’ सहित कई हिंदी फिल्मों में काम किया है। राजू, कॉन्ट्रोवर्सियल शो ‘बिग बॉस’ के तीसरे सीजन का भी हिस्सा रह चुके हैं। फिलहाल वो उत्तर प्रदेश के फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष हैं।

और पढ़िए –Haryanvi Dance Video: Aarti Bhoriya ने लचकाई कमरिया, फैंस के छूटे पसीने

और पढ़िए – मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 

 

 

 

Click Here – News 24 APP अभी download करें

HISTORY

Written By

Rupali Jaiswal

Edited By

Manish Shukla

First published on: Aug 11, 2022 02:02 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें