---विज्ञापन---

Deepika Chikhalia ने 4 साल तक घर पर नहीं मनाई दिवाली, RAMAYAN एक्ट्रेस का खुलासा

Deepika Chikhalia: एक टाइम ऐसा था जब दीपिका चिखलिया (Deepika Chikhalia) चार साल तक अपने घर पर दिवाली नहीं मना पाई थीं। आइए जानते हैं क्यों?

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Oct 31, 2024 13:57
Share :
Deepika Chikhalia
Deepika Chikhalia

Deepika Chikhalia: हिंदुओं का प्रमुख त्योहार दिवाली… हर किसी के लिए उत्साह, उमंग और उल्लहा लेकर आता है। इस त्योहार को हर कोई बेहद धूमधाम से मनाता है। हालांकि कई बार कुछ लोगों के साथ ऐसा भी होता है कि वो अपने घर-परिवार के साथ दिवाली नहीं मना पाते। ऐसा ही कुछ हुआ था रामायण (Ramayana) में सीता के साथ। जी हां, दीपिका चिखलिया (Deepika Chikhalia) 4 साल तक अपने घर पर दिवाली नहीं मना पाईं थी। आइए जानते हैं क्यों?

दीपिका ने क्यों नहीं मनाई दिवाली?

दरअसल, एक इंटरव्यू में दीपिका चिखलिया ने बताया कि वो चार साल तक अपने घर नहीं जा पाई और परिवार के साथ दिवाली नहीं मना पाई। एक्ट्रेस ने बताया कि ऐसा तब हुआ था जब वो रामायण सीरियल की शूटिंग कर रही थी। उन्होंने बताया कि उस वक्त रामायण सीरियल की शूटिंग महाराष्ट्र बॉर्डर के पास उमरगांव में चल रही थी और शो की कास्ट और क्रू का घर लोकेशन से दूर था। इसलिए बार-बार वहां से घर आना-जाना नहीं हो पाता था।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by Dipika (@dipikachikhliatopiwala)

सेट पर होती थी दिवाली

दीपिका ने आगे बताया कि उस वक्त सभी एक साथ रहते थे और शो की शूटिंग चार साल तक चली थी। इस दौरान उन्होंने सिर्फ तीन या चार छुट्टियां ही ली थी और दिवाली के मौके पर वो घर नहीं जा पाती थी। उन्होंने कहा कि घर जाना मुश्किल होता था क्योंकि शेड्यूल बहुत बिजी होता था और इसलिए सभी सेट पर ही दिवाली मनाते थे।

7 दिन तक चली थी शूटिंग

इतना ही नहीं बल्कि दीपिका ने इसके आगे भी अपने सुपरहिट शो के बारे में बात की। एक्ट्रेस ने बताया कि जब शो में दिवाली का सीक्वेंस शूट हो रहा था, तो ये बिल्कुल आसान नहीं था और करीब 7 दिन तक इसकी शूटिंग चली थी। उन्होंने बताया कि हर रोज सेट को दिवाली के हिसाब से सजाया जाता था। स्टार और पूरी टीम मिलकर राम का नाम लेकर दीपक जलाते थे और फिर तब शूटिंग होती थी।

‘रामायण’ की तगड़ी फैन फॉलोइंग

गौरतलब है कि ‘रामायण’ टीवी के बेहद मशहूर शो में से एक है। इस सीरियल की बेहद बड़ी फैन फॉलोइंग है। शो को दर्शकों का अलग ही लेवल का प्यार मिलता है। रामायण सीरियल में राम का रोल अरुण गोविल, लक्ष्मण का रोल सुनील लहरी, सीता का रोल दीपिका चिखलिया, रावण का किरदार अरविंद त्रिवेदी, हनुमान का रोल दारा सिंह ने किया था।

यह भी पढ़ें- Arjun Pratap Bajwa कौन? जिन्हें बताया जा रहा Sara Ali Khan का रूमर्ड बॉयफ्रेंड

HISTORY

Written By

Nancy Tomar

First published on: Oct 31, 2024 01:57 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें