Deeksha Gulati: फिल्मी सितारे हों या फिर सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर, कई बार ये लोग अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में लोगों को जानकारी देने के लिए सोशल मीडिया का ही सहारा लेते हैं. गम हो या खुशी, ये सितारे अक्सर अपने फैंस से इंस्टाग्राम पर लाइव आकर अपनी लाइफ का अपडेट देते हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है जब इंफ्लुएंसर दीक्षा गुलाटी ने इंस्टा लाइव आकर अपने बॉयफ्रेंड पर धोखा देने के आरोप लगाए. दीक्षा के इस दावे के बाद सोशल मीडिया पर दीक्षा के बारे में ही बातें होने लगीं. लाइव में दीक्षा रोतीं हुए अपने बॉयफ्रेंड को एक्सपोज कर रही हैं. देखते ही देखते दीक्षा की ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई. चलिए आपको भी बताते हैं आखिर पूरा मामला क्या है?
लाइव में किया एक्सपोज
दीक्षा गुलाटी ने लाइव में कहा कि वो उदित राजपूत के साथ काफी लंबे समय से रिलेशनशिप में थीं. लेकिन उदित किसी और लड़की के साथ भी रिलेशनशिप में थे और दीक्षा को चीट कर रहे थे. दीक्षा ने तो ये तक कहा, ‘मैं उदित के साथ शादी करना चाहती थी और उन्हें मैंने अपने मम्मी-पापा से भी मिलवाया था. उदित ने मेरी लोकप्रियता का फायदा उठाया और मेरे फॉलोअर्स के जरिए अपने सोशल मीडिया अकाउंट की ग्रोथ की. इसके बदले में मुझे सिर्फ धोखा ही मिला.’
यह भी पढ़ें: Nupur Sanon-Stebin Ben की शादी का ग्रैंड रिसेप्शन, वायरल हुए वीडियो
View this post on Instagram---विज्ञापन---
कौन हैं दीक्षा गुलाटी?
दीक्षा गुलाटी के बारे में बात करें तो दीक्षा एक जानी-मानी सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं. इंस्टाग्राम पर दीक्षा के 800K से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. उनका असली नाम नूर अरोड़ा है और उनका एक वीडियो ‘नमस्ते जी’ काफी वायरल हुआ था, जिसने उन्हें लोकप्रियता दिलाई. दीक्षा अपने इंस्टाग्राम पर फिटनेस वीडियोज और ट्रेंडिंग वीडियोज बनाती हैं.
यह भी पढ़ें: Karan Aujla पर धोखा देने का आरोप, वाइफ ने दिया हिंट? Palak की लेटेस्ट पोस्ट से बदला कहानी का रुख
फैंस से की खास अपील
दीक्षा ने जैसे ही अपने बॉयफ्रेंड उदित राजपूत पर धोखाधड़ी के आरोप लगाए, वैसे ही सोशल मीडिया पर उदित को ट्रोल किया जाने लगा. वहीं जब इस बारे में दीक्षा को पता चला तो उन्होंने अपने इंस्टा पर एक और पोस्ट शेयर की जिसमें उन्होंने अपने फैंस से अपील करते हुए कहा कि किसी को ट्रोल ना करें. साथ ही कहा कि जो मैंने लाइव में कहा था वो तनाव में कहा था. इसका मतलब ये नहीं है कि आप लोग किसी को ट्रोल करें, मैंने ट्रोलिंग को बढ़ावा देने के लिए वीडियो नहीं बनाया था. हालांकि अभी तक इस मामले पर उदित राजपूत का कोई ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है.










