बॉलीवुड में अधेड़ उम्र वाली लव स्टोरी बेहद कम ही देखने को मिली हैं. आज हम एक ऐसी फिल्म की बात करने जा रहे हैं जिसमें यंग लड़की और अधेड़ उम्र के आदमी की लव स्टोरी दिखाई गई है. मूवी में हर मोड़ पर ट्विस्ट के साथ-साथ कॉमेडी की डोज भी मिलेगी. साल 2019 में आई इस फिल्म के गाने आज भी ऑडियंस के फेवरेट हैं. वहीं हाल ही में फिल्म के सीक्वल का ट्रेलर भी रिलीज किया गया है, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हम बात कर रहे हैं ‘दे दे प्यार दे’ की. इस फिल्म में अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह लीड रोल में नजर आए हैं. चलिए फिल्म की कहानी में डिटेल में जानते हैं.
फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी आशीष मेहरा का किरदार निभाने वाले अजय देवगन और आयशा का किरदार निभाने वाली रकुल प्रीत सिंह के इर्द-गिर्द घूमती है. लंदन में रह रहे 50 साल के आशीष को 26 साल की आयशा से प्यार हो जाता है. इसके बाद दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगते हैं और साथ रहने लगते हैं. आशीष अपनी पत्नी से अलग रह रहा होता है और उसकी पत्नी मंजू अपने बच्चों इशिका और ईशान के साथ भारत में रहती है. कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब आशीष अपनी बेटी इशिका की शादी के लिए अपने घर मनाली लेकर जाता है.
यह भी पढ़ें: De De Pyaar De 2 में सितारों का रीयूनियन, नई कास्ट से लेकर रिलीज डेट तक जानें सब कुछ
कहानी में ट्विस्ट एंड टर्न्स
भारत जाते ही आयशा और आशीष की लाइफ काफी उलझ जाती है. आशीष अपनी फैमिली को झूठ बोलता है कि आयशा उसकी सेक्रेटरी है. इसके बाद दोनों अपने रिश्ते को फैमिली से छुपाते नजर आते हैं. हालांकि बाद में सच्चाई सामने आ जाती हैं और इशिका की सगाई टूट जाती है. लेकिन आशीष की पत्नी मंजू आयशा और आशीष के रिश्ते को सपोर्ट करती हैं. इसके बाद कई ट्विस्ट एंड टर्न्स आते हैं और आयशा आशीष को छोड़कर लंदन वापस चली जाती है. क्लाइमेक्स में क्या होता है ये जानने के लिए आपको ‘दे दे प्यार दे’ जियोहॉटस्टार पर देखनी पड़ेगी.
यह भी पढ़ें: De De Pyaar De 2 के ट्रेलर पर क्या है पब्लिक की राय? पढ़ें एक्स रिव्यू
फिल्म की कास्ट
फिल्म की कास्ट की बात करें तो इसमें अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह के साथ-साथ तब्बू, जावेद जाफरी, आलोक नाथ, जिमी शेरगिल और सनी सिंह मुख्य भूमिका में नजर आए हैं. अकिव अली के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म ओटीटी पर वीकेंड पर बिंज वॉच करने के लिए बेस्ट चॉइस है. अब इस फिल्म का सीक्वल आ रहा है जिसका नाम ‘दे दे प्यार दे 2’ है और ये 14 नवंबर को रिलीज हो रही है.