De De Pyaar De 2 Trailer X Review: अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इस फिल्म के ट्रेलर का हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा था. फिल्म का ट्रेलर जैसे ही रिलीज हुआ, तो सोशल मीडिया पर छा गया. इस फिल्म के ट्रेलर की लोगों ने तारीफ की है और ये दर्शकों को पसंद आ रहा है. इस बीच एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर भी इस फिल्म के ट्रेलर की खूब चर्चा हो रही है और लोगों ने इसका रिव्यू भी कर लिया है. आइए जानते हैं कि फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ के ट्रेलर पर लोगों की क्या राय है?
क्या बोले एक्स यूजर्स?
एक्स यूजर्स को फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ का ट्रेलर बेहद पसंद आया है. एक यूजर ने फिल्म के ट्रेलर की तारीफ करते हुए लिखा कि ‘दे दे प्यार दे 2’ का ट्रेलर बहुत मजेदार है. काश ये दिवाली पर रिलीज होता. इसमें एक मनोरंजक फिल्म की सारी चीजें हैं. वहीं, दूसरे यूजर ने इसकी तारीफ में लिखा कि मैंने बॉलीवुड से सारी उम्मीदें खो दी हैं, लेकिन ‘ दे दे प्यार दे 2 ‘ का ट्रेलर कॉमेडी का एक नया धमाका हो सकता है.
#DeDePyaarDe2trailer looks good and is funny
— CricPolFilmViews (@CricPolFilm) October 14, 2025
All actors are looking good with comic timing
Can’t wait to watch it
I had loved De de pyaar de when it was released at that time and I had watched that in theatres
#DeDePyaarDe2 Trailer super entertaining. Wohi luv Ranjan wali situational comedy vibes aa gayi. Felt myself back to 2019 when De De pyaar de was released. Easy 100cr at Box office. Maza ayega
— Sahil Dev Rath (@sahil_dev_rath) October 14, 2025
pic.twitter.com/B0HAVPNV84
I might have lost all hope in Bollywood but the trailer of 'De De Pyaar De 2' might just be the redemption of comedy.
— Kavya (@K_arKives) October 14, 2025
De De Pyaar De 2 trailer is a hoot. Wish it could have been a Diwali release. Has all the elements of an entertainer. https://t.co/gj0CmYNIgM
— Vishesh Agrawal (@vishesh) October 14, 2025
I love de de Pyaar de 2 trailer better than SON OF SARDAR 2
— tisha (@itstisha_7) October 14, 2025
Rakul and Ajay Devgan does have cute chemistry #DeDePyaarDe2trailer
De De Pyaar De 2 Trailer Review
— Amit Behal (@amitbehalll) October 14, 2025
Okay, this feels CRAZY! Straight-up Luv Ranjan vibes comedy, pyaar, drama, and that OG vibe
Gave me total Sonu Ke Titu Ki Sweety + Tu Jhoothi Main Makkaar energy.
Not a collab#DeDePyaarDe2 #TrailerReview @ajaydevgn @rakulpreet @luv_ranjan pic.twitter.com/vzRmCrBldj
लोगों को पसंद आया ट्रेलर
एक और यूजर ने फिल्म के ट्रेलर को देखने के बाद कहा कि मुझे ‘दे दे प्यार दे 2’ का ट्रेलर ‘सन ऑफ सरदार 2’ से ज्यादा पसंद आया. रकुल और अजय देवगन की केमिस्ट्री बहुत प्यारी है. इसके अलावा एक अन्य यूजर ने कहा कि ‘दे दे प्यार दे 2’ ट्रेलर का रिव्यू, यह पागलपन जैसा लगता है, स्ट्रेट-अप लव रंजन ने कॉमेडी, प्यार, ड्रामा और उस ओजी वाइब ने मुझे पूरी तरह से ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ और ‘तू झूठी मैं मक्कार’ की याद दिला दी है. कुल मिलाकर लोगों ने इस फिल्म के ट्रेलर की तारीफ ही की है.
कब रिलीज होगी फिल्म?
गौरतलब है कि फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ 14 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है. इस फिल्म को टी-सीरीज और लव फिल्म्स के बैनर तले बनाया गया है. फिल्म में अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह के अलावा इशिता दत्ता, मीजान जाफरी, आर. माधवन और गौतमी कपूर जैसे स्टार्स हैं. फिल्म के रिलीज होने का हर किसी को बेसब्री से इंतजार है.
यह भी पढ़ें- Sunjay Kapur की 30 हजार करोड़ की प्रॉपर्टी की वसीयत क्या सच में है नकली? वकील ने दिए ये सबूत










