D Imman X (Twitter) Account Hacked: पॉपुलर तमिल सिंगर और म्यूजिक कंपोजर डी इम्मान का एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट हैक हो गया है। इसकी जानकारी सिंगर ने खुद अपने फैंस को दी है। इसको लेकर इम्मान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट भी शेयर किया है। पोस्ट को शेयर करते हुए सिंगर ने फैंस से अपील की है कि धोखाधड़ी भरे मैसेज और पोस्ट से सावधान रहें। आइए जानते हैं कि इम्मान ने अपने पोस्ट में क्या-क्या लिखा है?
डी इम्मान ने क्या लिखा?
म्यूजिक कंपोजर डी इम्मान ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया है, उसमें उन्होंने एक लंबा-चौड़ा नोट शेयर किया है। इस पोस्ट में इम्मान ने लिखा कि सभी को नमस्ते, मैं आप सभी को बताना चाहता हूं कि मेरा आफिशियल एक्स अकाउंट (@immancomposer) हैक हो गया है। सिंगर ने आगे लिखा कि हैकर्स ने मेरे अकाउंट से जुड़े ईमेल और पासवर्ड को भी बदल दिया है और पिछले 24 घंटों में कंटेंट शेयर किया है।
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
रिस्टोर करने के लिए कोशिश कर रहे सिंगर
अपने पोस्ट में इम्मान ने यह भी बताया कि उन्होंने एक्स सपोर्ट से संपर्क किया है और अपना अकाउंट फिर से रिस्टोर करने के लिए वो कोशिश कर रहे हैं। अपने पोस्ट में इम्मान ने लिखा है कि उन्होंने फिलहाल एक्स सपोर्ट से संपर्क किया है और जल्द से जल्द अपने अकाउंट को रिकवर करने पर काम कर रहे हैं। उन्होंने आगे लिखा कि मैं 20 से ज्यादा सालों से म्यूजिक इंडस्ट्री में हूं और इसलिए मुझे भरोसा है कि मेरी विश्वसनीयता और मेरे फॉलोअर्स के साथ मेरा रिश्ता बहुत महत्वपूर्ण है।
श्रेया घोषाल का एक्स अकाउंट भी हुआ था हैक
इसके अलावा उन्होंने कहा कि मैं सभी से आग्रह करता हूं कि अभी मेरे अकाउंट से किसी भी संदिग्ध पोस्ट या मैसेज को अनदेखा करें। गौरतलब है कि हाल ही में पॉपुलर सिंगर श्रेया घोषाल का एक्स अकाउंट भी हैक हो गया था, जिसकी जानकारी श्रेया ने खुद अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए फैंस को दी थी।
यह भी पढ़ें- Bindiya Goswami बनने वाली हैं नानी, Border 2 के सेट से आई बड़ी गुड न्यूज