Marvel Wonder Man Crew Member Death: मार्वल (Marvel) का क्रेज अब पूरी दुनिया पर छाया हुआ है। जब भी मार्वल की कोई नई फिल्म आती है तो फैंस खुशी से पागल हो जाते हैं। लेकिन इस बार मार्वल स्टूडियोज से एक दुखद खबर सामने आई है। अब मार्वल की सीरीज ‘वंडर मैन’ (Wonder Man) के आने से पहले उसके सेट से एक बुरी खबर आई है। इस सेट पर एक भयानक हादसा हो गया और वहां मौजूद एक क्रू मेंबर की जान चली गई। अब पता चला है कि ये मामला मंगलवार यानी 6 फरवरी की सुबह को हुआ था। 6 फरवरी की सुबह एक हादसे में ‘वंडर मैन’ के क्रू मेंबर का दर्दनाक निधन हो गया।
यह भी पढ़ें: ‘शादी जरूरी नहीं’, क्या वेडिंग छोड़ Kriti Sanon कर रही हैं लिव-इन रिलेशनशिप को सपोर्ट?
कैसे हुई सेट पर मौत?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लॉस एंजिल्स के Radford Studio Center की छत से गिरने के बाद उस क्रू मेंबर ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। अब उस मृत व्यक्ति की पहचान 41 साल के जुआन ओसोरियो (Juan Osorio) के रूप में हुई है। कहा जा रहा है कि वो एक लाइटिंग टेक्नीशियन थे। हालांकि, ये भी कहा जा रहा है कि जिस दौरान ये हादसा हुआ उस वक्त सेट पर शूटिंग नहीं की जा रही थी। दूसरी तरफ व्यावसायिक सुरक्षा और स्वास्थ्य प्रशासन ने अब इस मामले की जांच शुरू कर दी है। अब इस केस पर मार्वल के स्पोकपर्सन ने एक बयान जारी किया है और इस घटना पर दुख जताया है। उन्होंने अपने बयान में कहा, ‘हमारे विचार और गहरी संवेदनाएं उनके परिवार और दोस्तों के साथ हैं और ये एक्सीडेंट कैसे हुआ इसके पीछे चल रही जांच के साथ हमारा पूरा सपोर्ट रहेगा।’
IATSE Statement on Fatal Incident at Radford Studio Center in Studio City:
---विज्ञापन---Everyone in the IATSE family is shocked and deeply saddened by this tragic loss. We are working to support our member's family and his fellow members and colleagues.
— IATSE // #IASolidarity (@IATSE) February 6, 2024
स्पाइक नाम से बुलाते थे लोग
इस एक्सीडेंट के बाद सभी लोग चौंक गए हैं। सेट पर हुए हादसे से सभी सदमे में हैं। बता दें, जुआन ओसोरियो (Juan Osorio) को ‘स्पाइक’ (Spike) नाम से भी जाना जाता था और वो टेम्पल सिटी में रहते थे। अब इस हादसे के बाद उनके घरवालों पर क्या बीत रही होगी ये सोचकर ही सोशल मीडिया यूजर्स के रोंगटे खड़े हो गए हैं। अब सभी लोग सेट पर हुए इस निधन की खबर से सन्न हैं और जुआन ओसोरियो को श्रद्धांजलि देते हुए उनकी आत्मा की शांति की दुआएं मांग रहे हैं। अब IATSE (International Alliance of Theatrical Stage Employees) के प्रेजिडेंट मैथ्यू डी. लोएब (Matthew D. Loeb) ने भी सोशल मीडिया पर एक ट्वीट कर अपना दुख जताया है और इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।
Safety on set is our highest priority and we will assist Cal/OSHA in their investigation in any way that we can.
If you feel unsafe on set for any reason, members can call the IATSE Safety Hotline at 844-422-9273 or use our safety info app.
— IATSE // #IASolidarity (@IATSE) February 6, 2024
सामने आया ऑफिशियल बयान
Matthew D. Loeb ने अपने ऑफिशियल स्टेटमेंट में लिखा, ‘स्टूडियो सिटी में रेडफोर्ड स्टूडियो सेंटर में हुई दुखद घटना पर IATSE का स्टेटमेंट: इस भारी नुकसान की वजह से IATSE परिवार के सभी लोग शॉक्ड हैं और बेहद दुखी हैं। हम लोग अपने मेंबर के परिवार और उनके साथी सदस्य और सहकर्मी के सपोर्ट में काम कर रहे हैं। सेट पर सेफ्टी हमारी पहली प्रायोरिटी है और हम Cal/OSHA को इन्वेस्टीगेशन में हर मुमकिन मदद कर रहे हैं। अगर आपको किसी भी कारण सेट पर असुरक्षित महसूस होता है तो मेंबर्स IATSE Safety Hotline नंबर 844-422-9273 पर फोन कर सकते हैं या फिर सेफ्टी इनफार्मेशन ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।’