Coolie War 2 Advance Booking Report: इस साल का इंडिपेंडेंस डे बेहद खास होगा। 14 अगस्त को दो बड़ी फिल्में आमने-सामने टकराएगी। एक तरफ होगी रजनीकांत की एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘कुली’। तो दूसरी तरफ होगी ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी की स्पाई यूनिवर्स की एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘वॉर 2’। दोनों ही फिल्में 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार हैं और इनके ट्रेलर ने फैंस की एक्साइटमेंट दोगुनी कर दी है।
क्या कहते हैं यूएस में एडवांस बुकिंग के आंकड़ें?
दोनों फिल्मों की एडवांस बुकिंग ने फैंस का जोश बढ़ा दिया है। आपको बता दें कि यूएस में दर्शकों के लिए प्रीमियर बुकिंग पहले ही शुरू हो गई थी। अब प्री-रिलीज बिक्री के आंकड़े सामने आए हैं। आपको बता दें, रिपोर्ट्स के मुताबिक रजनीकांत की ‘कुली’ ने नार्थ अमेरिका में एडवांस बुकिंग के मामले में 1 मिलियन डॉलर तक का आंकड़ा पार कर लिया है और अमेरिका में ये फिल्म 1147 शो के साथ 430 जगहों पर रिलीज होगी।
‘वॉर 2’ रह गई ‘कुली से पीछे’
तो वहीं दूसरी तरफ ‘वॉर 2’ का आंकड़ा अब तक 168K डॉलर तक ही पहुंच पाया है और फिल्म के 582 जगहों पर 1585 शो बुक हो गए हैं। इस रिपोर्ट से ये साबित होता है कि तो प्री-बुकिंग के मामले में ‘कुली’ फिलहाल ‘वॉर 2’ से काफी ज्यादा आगे निकल चुकी है। हालांकि, दोनों ही फिल्मों की रिलीज से पहले ये आंकड़े अभी और भी बढ़ने की उम्मीद है। ‘कुली’ का क्रेज न सिर्फ साउथ बल्कि पूरी दुनिया में ही देखने को मिल रहा है।
यह भी पढ़ें: War 2 का पहला गाना Aavan Jaavan रिलीज, कियारा आडवाणी और ऋतिक रोशन का रोमांस देख क्या बोली पब्लिक?
दोनों फिल्मों की स्टारकास्ट है शानदार
आपको बता दें, साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की ये फिल्म बेहद स्पेशल है। ‘कुली’ में रजनीकांत के अलावा नागार्जुन, आमिर खान, श्रुति हासन, सत्यराज और उपेंद्र राव जैसे मशहूर स्टार्स दिखाई देने वाले हैं। दूसरी तरफ यशराज स्पाई यूनिवर्स की अपकमिंग फिल्म ‘वॉर 2’ में ऋतिक रोशन, कियारा आडवाणी, जूनियर एनटीआर और आशुतोष राणा जैसे एक्टर्स दिखाई देंगे। अब देखना ये होगा कि कौन-सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बाजी मारेगी? दर्शक किसे नंबर 1 बनाएंगे?