Coolie Box Office Collection Record: रजनीकांत की फिल्म कुली के रिलीज होते ही फैन सिनेमाघरों में टूट पड़े थे। एडवांस बुकिंग में इसकी झलक देखने को मिल गई थी। केवल 5 दिन में कुली ने कमाई के मामले में इस साल रिलीज फिल्मों में टॉप 3 का दर्जा हासिल कर लिया। अब कुली केवल छावा, सैयारा और महावतार नरसिम्हा से पीछे है। उनमें से ही महावतार नरसिम्हा कुल कमाई में कुली से पीछे है। कुली की बंपर कमाई का अंदाजा ओपनिंग डे पर मिल गया था, जब करीब 4500 रुपये तक में फिल्म के टिकट बिके, इसी से फ्रैंस का क्रेज भी सामने आया था।
कुली के पहले दिन ही भारत की सभी भाषाओं में 65 करोड़ कमा लिए थे। रजनीकांत की मूवी में श्रुति हासन, आमिर खान और नागार्जुन अक्किनेनी मुख्य भूमिका में हैं। ट्रेड एक्सपर्ट सुमित कडेल की कुली के कलेक्शन को लेकर प्रीडिक्शन भी सही साबित हुई।
वर्ल्डवाइड कलेक्शन में इन फिल्मों से पीछे

sacnilk के अनुसार, कुली ने महीनों पहले रिलीज फिल्मों की कमाई को 5 दिन में पीछे छोड़ दिया। अब कुली की नजरें Saiyaara के 547 करोड़ और Chhaava के 807 करोड़ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को पीछे करने की है। कुली का 5 दिन का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 385 करोड़ पहुंच गया है। भारत की सभी भाषाओं में कुली ने 5 दिन में 230 करोड़ कमाए, जबकि Mahavatar Narsimha ने 250 करोड़, Saiyaara ने 324 करोड़ और छावा ने 716 करोड़ कमाए थे। कुली की कमाई ऐसे ही जारी रही तो यह फिल्म सभी रिकार्ड तोड़ देगी।
यह भी पढ़ें: Coolie ने अब तक किन-किन फिल्मों का तोड़ा रिकॉर्ड? 400 करोड़ के करीब पहुंची मूवी
5वें दिन कुली की कमाई में तगड़ी गिरावट
‘कुली’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 65 करोड़ रुपए कमाए थे। दूसरे दिन 54.75 करोड़ रुपए कमाए। तीसरे दिन 39.5 करोड़ रुपए कमाए। चौथे दिन 35.25 करोड़ रुपए की कमाई की थी। अब 5वें दिन के कलेक्शन के आंकड़े 12 करोड़ रुपए रहे। चौथे और पांचवें दिन की कमाई में तगड़ी गिरावट देखने को मिली। फिल्म भारत में 206 करोड़ रुपए कमा चुकी है।
यह भी पढ़ें: War 2 ने छापे इतने करोड़, Coolie ने पार किया 150 करोड़ का आंकड़ा, तीसरे दिन का कलेक्शन क्या?