Coolie Box Office Collection Day 5: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की मूवी ‘कुली’ सिनेमाघरों में छाई हुई है। इस मूवी ने दुनिया भर में धमाकेदार कमाई करने के बाद कई फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। वहीं इस साल की रिलीज हुई फिल्मों की लिस्ट में ये मूवी 3 नंबर पर आ गई है। स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले रिलीज हुई इस मूवी का क्रेज अभी भी सोशल मीडिया पर दिखाई दे रहा है। जल्द ही ये मूवी कमाई में 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है। चलिए जानते हैं रजनीकांत की इस एक्शन-थ्रिलर मूवी ने किन-किन फिल्मों को पीछे छोड़ा है?
यह भी पढ़ें: 74 की उम्र में Coolie सुपरस्टार की टक्कर में नहीं कोई! सिनेमा में 50 साल पूरे होने पर PM ने भी की तारीफ
मूवी का अब तक का कलेक्शन
Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार मूवी ने पांचवें दिन 12 करोड़ की कमाई की है। पिछले आंकड़ों के हिसाब से देखा जाए तो मूवी की कमाई में अब भारी गिरावट देखने को मिल रही है। हालांकि इसके बाद भी भारत में मूवी ने 206.50 करोड़ की कमाई कर ली है। वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो दुनियाभर में मूवी ने अब तक 385 करोड़ की कमाई की है।
इन मूवीज को चटाई धूल
रजनीकांत की मूवी ने कई बड़ी फिल्मों को धूल चटा दी है। इसमें साउथ एनिमेटेड मूवी ‘महावतार नरसिम्हा’, अक्षय कुमार की ‘हाउसफुल 5’, ऋतिक रोशन की ‘वॉर 2”, अजय देवगन की ‘रेड 2’, आमिर खान की ‘सितारे जमीन’, सलमान खान की ‘सिकंदर’ और राम चरण की ‘गेम चेंजर’ शामिल हैं। रिपोर्ट के अनुसार महावतार नरसिम्हा ने अब तक 267 करोड़, वॉर 2 ने 268.25 करोड़, सितारे जमीन पर ने 267.5, रेड 2 ने 237.46, सिकंदर ने 184.89 और गेम चेंजर ने 186.28 करोड़ की कमाई की है। इस हिसाब से ये 7 मूवीज ‘कुली’ से काफी पीछे हैं।
इन दो फिल्मों से अभी भी पीछे
वहीं दूसरी ओर कुली अभी भी दो फिल्मों से पीछे है। जिनमें विक्की कौशल की छावा और अहान पांडे की सैयारा शामिल हैं। छावा का कलेक्शन 807.91 करोड़ और सैयारा का 547.3 करोड़ है। रजनीकांत की मूवी इन मूवीज को पछाड़ने में अभी नाकाम साबित हुई है। हालांकि आंकड़ों के हिसाब से देखें तो जल्द ही ‘कुली’ 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है।
यह भी पढ़ें: Coolie Day 2 Box Office Collection: रजनीकांत की फिल्म ने दूसरे दिन की कितनी कमाई?