स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा को महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर विवादित टिप्पणी करना भारी पड़ गया है। कॉमेडियन के खिलाफ न सिर्फ मामला दर्ज किया गया बल्कि मुंबई के यूनिकॉन्टिनेंटल होटल में घुसकर स्टूडियो में तोड़फोड़ की गई है। इस होटल में पहले भी कई बार तोड़फोड़ की जा चुकी है, जिसके चलते शो बंद करने का फैसला लिया गया है। कॉमेडियन कुणाल कामरा के शो के आयोजकों का रिएक्शन सामने आया है, जिसमें उन्होंने शो को अस्थाई तौर पर बंद किया जा रहा है।
हैबिटेट स्टूडियो का आया रिएक्शन
हैबिटेट स्टूडियो ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘हमें निशाना बनाकर होटल में की गई तोड़फोड़ से हम स्तब्ध, चिंतित और बेहद टूट चुके हैं। कलाकार अपने विचारों और क्रिएटिव विकल्पों के लिए पूरी तरह से जिम्मेदार है।’ पोस्ट में आगे लिखा गया, ‘हम तब तक काम बंद कर रहे हैं, जब तक हम खुद को और संपत्ति को खतरे में डाले बिना फ्री अभिव्यक्ति के लिए एक मंच प्रदान करने का सबसे अच्छा तरीका नहीं ढूंढ लेते हैं।’
हैबिटेट स्टूडियो ने पोस्ट में आगे लिखा, ‘हम सभी आर्टिस्ट, ऑडियंस और हितधारकों को चर्चा करने और अपने विचारों को फ्रीडम के साथ शेयर करने के लिए इनवाइट करते हैं और आपके मार्गदर्शन का अनुरोध करते हैं जिससे हम आर्टिस्ट के अधिकारों का सम्मान कर सकें।’ बता दें कि शो का बैनर भी रातों-रात हटा दिया गया है।
यह भी पढ़ें: कॉमेडियन कुणाल कामरा की किस टिप्पणी पर भड़के शिव सैनिक? जानें पूरा विवाद
शिवसैनिकों ने होटल में की तोड़फोड़
हैबिटेट स्टूडियो ने सोमवार को शो अस्थाई तौर पर बंद करने का फैसला लेते हुए इसलिए घोषणा की है क्योंकि शिवसैनिकों ने मुंबई में एक शो के दौरान कॉमेडियन कुणाल कामरा द्वारा महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर कटाक्ष करने के बाद होटल में तोडफोड़ की है। होटल में पहले भी कई बार तोड़फोड़ हो चुकी है। उधर, इस पूरे विवाद के बीच कॉमेडियन कुणाल कामरा गायब हो गए हैं। उनके खिलाफ मामला दर्ज किया जा चुका है।
कहां से शुरू हुआ विवाद?
बता दें कि कॉमेडियन कुणाल कामरा से जुड़ा ये सारा विवाद उनके एक शो से शुरू हुआ है, जिसमें उन्होंने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर विवादित कमेंट किया था। उन्होंने शो के दौरान शिंदे पर कटाक्ष करते हुए उन्हें गद्दार बोला था। इसके बाद से मामले ने सियासत मोड़ ले लिया है। शिवसैनिकों ने कॉमेडियन द्वारा शिंदे से माफी मांगने की मांग भी की है।