---विज्ञापन---

सिनेमा का ‘भगवान’,  इंटरव्यू लेने वाली से हुआ प्यार तो दे डाला शादी का ऑफर

Rajinikanth: साउथ से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री तक में अपना सिक्का जमाने वाले रजनीकांत को यूं ही सिनेमा का भगवान ही कहा जाता। आज हम आपको थलाइवा की लव स्टोरी के बारे में बताते हैं।

Edited By : Hema Sharma | Updated: Dec 18, 2024 16:01
Share :
Rajinikanth
रजनीकांत

Rajinikanth: सिनेमा की दुनिया में ऐसे बहुत कम सेलिब्रिटी हैं जिन्हें भगवान की तरह उनके फैंस पूजते हैं। उन्हीं में से एक हैं साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत। रजनीकांत (Rajinikanth) को साउथ में पूजा जाता है, लोग उनके जन्मदिन पर उन्हें दूध से नहलाते हैं। जब भी रजनीकांत की कोई फिल्म सिनेमाघरों में आती है, तो रातों रात हिट हो जाती है। उनके फैंस फिल्म के आते ही सिनेमाघरों में उमड़ पड़ते हैं और मूवी हिट हो जाती है। एक्टर अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से भी काफी सुर्खियों में रहते हैं। उनकी लव स्टोरी बहुत ही फिल्मी है, आइए आपको भी बता देते हैं।

पुलिसवाले के बेटे हैं रजनीकांत

रजनीकांत के बारे में हर कोई जानना चाहता है कि उनकी पर्सनल लाइफ में क्या होता है। दरअसल रजनीकांत का असली नाम
शिवाजी राव गायकवाड़ है। उनकी मां एक हाउस वाइफ थीं और पिता पुलिस कांस्टेबल थे। आज एक्टिंग की दुनिया में तहलका मचाने वाले रजनीकांत को बचपन में फुटबॉल, बास्केटबॉल और क्रिकेट में गहरी दिलचस्पी थी।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Netflix पर ट्रेंड कर रहीं टॉप 5 जासूसी फिल्में और सीरीज, एक बार देखना तो बनता है

बस कंडक्टर का किया काम

साउथ से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री तक में अपना नाम कमाने वाले रजनीकांत ने गुजारा चलाने के लिए कई सारी छोटी मोटी नौकरियां की। उन्होंने बस में कंडक्टर का भी काम किया। इसके बाद उनकी किस्मत पलटी और एक्टिंग की दुनिया में आ गए। उन्होंने 1975 में, तमिल फिल्म अपूर्व रागंगल से डेब्यू किया।

पहली ही फिल्म से मिला स्टारडम

रजनीकांत का पहली ही फिल्म में छोटा सा रोल था, लेकिन अपनी एक्टिंग से उन्होंने अमिट छाप छोड़ी। साल 1976 में उन्होंने  मूंदरू मुदिचु (द थ्री नॉट्स) में काम किया। ये सुपरहिट रही और इसके बाद रजनी कामयाबी की सीढ़ी चढ़ते चले गए। न सिर्फ साउथ में बल्कि बॉलीवुड में भी उन्होंने अपनी खास पहचान बनाई। आज के समय में उनके फैंस उन्हें भगवान की तरह पूजते हैं।

इंटरव्यू लेने वाली पर आया दिल

रजनीकांत की पर्सनल लाइफ भी हमेशा सुर्खियों में रही है। उनकी लव स्टोरी भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। कहा जाता है कि एथिराज कॉलेज स्टुडेंट लता उनका इंटरव्यू लेने के लिए आई थीं। बस पहली ही नजर में थलाइवा उन्हें अपना दिल दे बैठे और हो गया प्यार। इंटरव्यू खत्म होते ही रजनी ने लता को प्रपोज कर दिया और शादी का प्रस्ताव दे दिया। एक फिल्म के लिए 210 करोड़ रुपये चार्ज करने वाले रजनी ने आम सी लड़की को दिल दिया और शादी कर ली।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 के वोटिंग ट्रेंड में रातों-रात बड़ा खेल! इस कंटेस्टेंट का बेघर होना तय

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Dec 18, 2024 04:01 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें