---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘उगीं हो दीनानाथ’ से ‘पहिले पहिल छठी मैया’ तक, ये हैं भोजपुरी के टॉप 5 छठ गीत, अपनी प्ले लिस्ट में करें शामिल

छठ के महापर्व की शुरुआत होने में महज एक दिन ही बचा है. 25 अक्टूबर से इस चार दिवसीय त्योहार की शुरुआत हो जाएगी. ऐसे में इस मौके पर आपको भोजपुरी के टॉप 5 छठ गीतों के बारे में बता रहे हैं, जिसे आप अपनी प्ले लिस्ट में शामिल कर सकते हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Rahul Yadav Updated: Oct 24, 2025 13:09
Chhath Puja 2025 Bhojpuri Songs
भोजपुरी के टॉप 5 छठ गीत

Top 5 Bhojpuri Chhath Songs: दिवाली के बाद अब छठ की धूम देखने के लिए मिल रही है. छठ महापर्व की शुरुआत होने वाली है. 25 अक्टूबर से लेकर 28 अक्टूबर तक इस त्योहार की धूम देखने के लिए मिलने वाली है. भोजपुरी भाषी के लोगों के लिए ये त्योहार बेहद ही खास होता है. इसकी तैयारी महीने पहले से ही शुरू हो जाती है. इस खास मौके पर अगर भोजपुरी गाने ना बजें तो माहौल सूना सा लगेगा. खेसारी लाल यादव से लेकर पवन सिंह तक सेलेब्स के ढेरों गीत मिल जाएंगे. ऐसे में चलिए आपको भोजपुरी के टॉप 5 छठ गीतों के बारे में बताते हैं, जिसे आप अपनी प्ले लिस्ट में शामिल कर सकते हैं.

‘उगीं हो दीनानाथ’

कल्पना पटवारी भोजपुरी की लिजेंड सिंगर हैं. उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्मों के लिए गाने और म्यूजिक एल्बम्स दिए हैं. वहीं, कल्पना ने छठ के मौके पर भी ढेरों गाने गाए हैं. इसी में से एक छठ गीत ‘उगीं हो दीनानाथ’ है, जिस पर दर्शकों ने भर-भरकर प्यार लुटाया है. साल 2021 में रिलीज हुए कल्पना के इस गाने को मिलियन्स में व्यूज मिल चुके हैं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘राक्षसों की भी भावनाएं…’, लकी अली ने जावेद अख्तर पर कसा तंज! ‘मुसलमानों जैसा ना बनने’ की अपील से जुड़ा है विवाद

‘जय छठी मईया’

पवन सिंह और सोनू निगम का भोजपुरी छठ गीत ‘जय छठी मईया’ है, जिसके बोल ‘चलीं भउजी हाली हाली’ है. इस गाने को पवन सिंह के साथ सोनू निगम और खुशबू जैन ने गाया था. इस छठ गीत को हर्षिका पूनाचा पर फिल्माया गया था. इसे 67 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. गाने को साल 2021 में रिलीज किया गया था. इसके लिरिक्स अरुण बिहारी ने लिखे थे और म्यूजिक डायेक्टर छोटे बाबा थे. कोरियोग्राफर रितिक सिंह हैं.

---विज्ञापन---

ए छठी मईया

भोजपुरी छठ गीत ‘ए छठी मईया’ को अरविंद अकेला कल्लू ने गाया है. इस गाने को उन पर और काजल कश्यप पर फिल्माया गया है. इसके वीडियो में छठ के महापर्व को मनाते हुए देखा जा सकता है. गाने के लिरिक्स के बारे में बात की जाए तो इसे आशुतोष तिवारी ने लिखे हैं. म्यूजिक प्रियांशु सिंह ने दिया है. इस भोजपुरी छठ गीत को इसी साल छठ के मौके पर रिलीज किया गया है, जिसे कुछ ही दिनों में लाखों व्यूज मिल चुके हैं.

यह भी पढ़ें: ‘मिले सुर मेरा तुम्हारा’ लिखने वाले एड गुरु पीयूष पांडे का निधन, ‘अबकी बार मोदी सरकार’ का भी दिया था नारा

पहिले पहिल छठी मैया

छठ के मौके पर शारदा सिन्हा के गाने ना बजें ऐसा संभव कैसे है. शारदा आज भले ही इस दुनिया में नहीं रहीं लेकिन, वह अपने गानों के जरिए अमर हैं. आज भी लोग छठ के गीतों के लिए उन्हें याद करते हैं. उनके गानों में छठ घाट से लेकर लोगों के भाव तक जुड़े रहते हैं. ऐसे में इस छठ के मौके पर आप शारदा सिन्हा का भोजपुरी छठ गीत ‘पहिले पहिल छठी मैया’ को भी शामिल कर सकते हैं. इस गाने को रिलीज हुए 8 साल का वक्त हो गया है. लेकिन, छठ के मौके पर ये हमेशा ही ट्रेंडिंग लिस्ट में आ जाता है.

उगी सूरुज देव

पवन सिंह और पूजा बनर्जी का भोजपुरी छठ गीत ‘उगी सूरुज देव’ को साल 2023 में रिलीज किया गया था. छठ के मौके पर टीवी की पार्वती ने भोजपुरी में एंट्री की थी. इसमें उनकी और पवन सिंह की केमिस्ट्री देखते ही बनी थी. इस भोजपुरी छठ गीत को 28 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इसे पवन सिंह के साथ ही खुशबू जैन ने गाया है. गाने के लिरिक्स अरुण बिहारी ने लिखे हैं. म्यूजिक डायरेक्टर छोटे बाबा हैं.

यह भी पढ़ें: Chhath Puja 2025: ‘बिहार की कोकिला’ शारदा सिन्हा के 5 सुपरहिट छठ गीत, जिनके बिना अधूरा है महापर्व

First published on: Oct 24, 2025 01:04 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.