Chhaava Controversy: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘छावा’ पर रिलीज से पहले खतरे के बादल मंडराते नजर आ रहे हैं। हाल ही में महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री उदय सामंत ने फिल्म के आपत्तिजनक सीन को हटाने की मांग रखी थी। उन्होंने कहा था कि अगर ‘छावा’ से डांस नंबर नहीं हटाया गया तो फिल्म रिलीज नहीं होने दी जाएगी। फिल्म पर बवाल बढ़ता देख डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर ने कहा है कि वह फिल्म से आपत्तिजनक सीन को हटा देंगे।
क्या बोले डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर?
फिल्म ‘छावा’ के डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर हाल ही में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेवा के नेता अमय खोपकर के साथ MNS के प्रमुख राज ठाकरे से मिलने के लिए पहुंचे थे। बातचीत के दौरान उतेकर ने कहा कि वह फिल्म से आपत्तिजनक सीन को हटा देंगे। उन्होंने यह भी कहा कि ‘छावा’ की रिलीज से पहले प्रीमियर होगा जिसमें जो इतिहासकार और संबंधित लोग हैं, उन्हें बुलाया जाएगा और फिल्म को दिखाया जाएगा।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
डायरेक्टर ने आगे कहा, ‘अगर किसी को फिल्म से दुख हुआ है तो उस सीन को हटा दिया जाएगा। सीन हटाने में हमें कोई दिक्कत नहीं है। फिल्म से ज्यादा जरूरी है महाराष्ट्र के लोग और उनका इतिहास।’
यह भी पढ़ें: Chhaava को लेकर क्यों बढ़ रहा विवाद? मंत्री बोले- सीन हटाओ वरना रिलीज नहीं होने देंगे
किस सीन पर मचा विवाद?
बता दें कि फिल्म ‘छावा’ का ट्रेलर जब से रिलीज किया गया है, उसके बाद से विवाद शुरू हो गया है। मराठा समूह की तरफ से फिल्म के एक सीन पर आपत्ति जताई गई है। मराठा संगठन संभाजी ब्रिगेड ने फिल्म में विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना के डांस नंबर पर आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि फिल्म में डांस के जरिए संभाजी महाराज का अपमान किया गया है। इसके बाद से कई राजनीतिक पार्टियों ने ‘छावा’ के सीन पर आपत्ति जताई है।
जाहिर है कि ‘छावा’ में विक्की कौशल संभाजी और रश्मिका मंदाना येसूबाई के किरदार में हैं। वहीं अक्षय खन्ना औरंगजेब के किरदार में नजर आ रहे हैं। इस फिल्म को अगले महीने 14 फरवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।