---विज्ञापन---

Chhaava ही नहीं इन फिल्मों की रिलीज से पहले भी हुआ विवाद, सड़कों पर उतरे थे लोग

Controversial Movies: कई फिल्में ऐसी होती है, जो बेहद आसानी से रिलीज होती हैं, लेकिन कुछ ऐसी भी होती हैं, जिनकी रिलीज से पहले ही विवाद हो जाता है। इन दिनों विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' कुछ इसी दौर से गुजर रही है।

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Jan 25, 2025 16:50
Share :
Controversial Movies
Controversial Movies

Controversial Movies: इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्मों का आना-जाना लगा हुआ है। कुछ फिल्में हाल ही में रिलीज हुई है और कुछ रिलीज के लिए तैयार हैं। विक्की कौशल की मोस्ट अवेटेडे फिल्म ‘छावा’ भी अपनी रिलीज से अब ज्यादा दूर नहीं है, लेकिन फिल्म की रिलीज से पहले ही विवाद हो गया। विक्की कौशल की फिल्म ही एक इकलौती ऐसी फिल्म नहीं है, जिसकी रिलीज से पहले बवाल हुआ है। जी हां, इसके पहले भी कई फिल्मों की रिलीज से पहले विवाद हो चुका है। आइए जानते हैं कि वो कौन-सी फिल्में हैं?

---विज्ञापन---

किन फिल्मों की रिलीज से पहले हुआ विवाद?

इमरजेंसी

कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ को रिलीज से पहले ही विवाद का सामना करना पड़ा था। ये फिल्म बीते साल रिलीज की जानी थी, लेकिन सेंसर बोर्ड ने इसको रिलीज करने की अनुमति नहीं दी और फिल्मों में कई कट के बाद इसको रिलीज किया गया। हालांकि, अब इस फिल्म को रिलीज के बाद भी विवाद का सामना करना पड़ रहा है।

---विज्ञापन---

लक्ष्मी

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘स्काई फोर्स’ को लेकर चर्चा में हैं। अक्षय की ये फिल्म कमाल कर रही है, लेकिन खिलाड़ी कुमार की फिल्म ‘लक्ष्मी’ को विवाद का सामना करना पड़ा था। इस फिल्म को लेकर विवाद इतना बढ़ा था कि इस पर बैन तक की मांग होने लगी थी। बता दें कि ये फिल्म साउथ की फिल्म ‘कंचना’ का हिंदी रिमेक थी।

उड़ता पंजाब

फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ को लेकर भी विवाद हो चुका है। दरअसल, इस फिल्म में पंजाब में ड्रग का सेवन बढ़ने के केस पर प्रकाश डाला गया था, लेकिन लोगों इसके विरोध में थे क्योंकि लोगों ने इसको लेकर पंजाब की छवि खराब होने की बात रही। सेंसर बोर्ड ने भी फिल्म में 94 कट और 13 करेक्शन करवाए और इसके बाद ही फिल्म को ए सर्टिफिकेट दिया था।

मणिकर्णिका

कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ ही नहीं बल्कि उनकी फिल्म ‘मणिकर्णिका’ को लेकर भी विवाद हुआ था। इस फिल्म में झांसी की रानी लक्ष्मी बाई की कहानी को दिखाया गया था। बता दें कि इस फिल्म की रिलीज से पहले सर्व ब्राह्मण महासभा ने रानी लक्ष्मी बाई के किरदार को अपमानित तरीके से पेश करने का आरोप लगाया था।

हैदर

फिल्म ‘हैदर’ जिसमें शाहिद कपूर, श्रद्धा कपूर और तबू ने अहम रोल अदा किया था, उसको लेकर भी विवाद हुआ था। फिल्म पर लोगों ने ये आरोप लगाया था कि इसमें इंडियन आर्मी का नेगेटिव रोल दिखाया गया है और इसके बैन करने की मांग उठी। हालांकि, बाद में फिल्म को रिलीज किया गया था और ये हिट भी हुई थी।

यह भी पढ़ें- Saif Ali Khan गंभीर चोट के बाद अचानक ठीक कैसे? उठे सवाल तो डॉक्टर ने दिया जवाब

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Jan 25, 2025 04:50 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें