---विज्ञापन---

Charu Asopa ने इंडस्ट्री का खोला काला चिट्ठा, Casting Couch को लेकर बोलीं- मेरा तीन दिन तक…

Charu Asopa: मशहूर टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा ने कास्टिंग काउच के अपने अनुभव को साझा किया है। ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से लेकर ‘देवों के देव महादेव’ जैसे पॉपुलर शो का हिस्सा रहीं चारू असोपा ने बताया कि एक बार तो उन्हें ऐसा बुखार चढ़ गया था कि वह तीन दिन तक बिस्तर से […]

Edited By : Sumit Kumar | Updated: Aug 12, 2023 00:10
Share :
Charu Asopa
Charu Asopa

Charu Asopa: मशहूर टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा ने कास्टिंग काउच के अपने अनुभव को साझा किया है। ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से लेकर ‘देवों के देव महादेव’ जैसे पॉपुलर शो का हिस्सा रहीं चारू असोपा ने बताया कि एक बार तो उन्हें ऐसा बुखार चढ़ गया था कि वह तीन दिन तक बिस्तर से नहीं उठी थीं।

एक इंटरव्यू में चारु असोपा ने बताया कि जब वह बीकानेर से पहली बार मुंबई आईं तो उन्हें लगता था कि यहां उन्हें काम मिलेगा और वह हिरोइन बन जाएंगी। वह आगे बताती हैं कि वह पहली बार मुंबई आई तो उनके साथ परिवार वाले भी आए थे। हालांकि, किराए पर घर लेने के बाद पिता और भाई वापस लौट गए और मां उनका साथ देने के लिए वहीं रहीं।

---विज्ञापन---

उन्होंने बताया कि उन्हें आगे बढ़ने के लिए कई परेशानियों का सामना करना पड़ा, लेकिन उन्होंने कभी अपने सपनों को मरने नहीं दिया और कठिनाइयों का सामना करते हुए सफलता प्राप्त की।

यह भी पढ़ेंः कितना आता है Shah Rukh Khan के घर का बिजली बिल? एक्टर ने किया खुलासा

---विज्ञापन---

कास्टिंग काउच पर क्या बोलीं Charu Asopa?

चारू बताती हैं कि जब वह पहली बार मुंबई आईं तो उनकी उम्र 20-21 साल थी। एक बार उन्हें मूवी मीटिंग के लिए बड़े प्रोड्यूसर से कॉल आया। उन्होंने कहा, ‘मैं जिस प्रोडक्शन हाउस के बारे में बात कर रही हूं, वह बहुत नामी है। कास्टिंग डायरेक्टर ने तब मेरे सामने एक कॉन्ट्रैक्ट रख दिया। मेरे हाथ में पेन था और मैं साइन करने ही वाली थी। लेकिन फिर जो बात उन्होंने कही उसके बाद मुझे तीन दिन तक बुखार नहीं उतरा था। इसके बाद मैंने हाथ जोड़े और साफ मना कर दिया।’

HISTORY

Edited By

Sumit Kumar

First published on: Aug 12, 2023 12:10 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें