---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Chahat Pandey की मां की Bigg Boss को खुली चुनौती, बोलीं- बेटी का बॉयफ्रेंड मिला तो दूंगी 21 लाख

Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 में चाहत पांडे अपने सीक्रेट बॉयफ्रेंड को लेकर सुर्खियों में हैं। अब चाहत पांडे की मां ने बिग बॉस के मेकर्स को खुली चुनौती दी है।

Author Edited By : Himanshu Soni Updated: Jan 6, 2025 07:43
Bigg Boss 18
Bigg Boss 18

Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 में इन दिनों काफी ड्रामा और एंटरटेनमेंट देखने को मिल रहा है। हाल ही में वीकेंड का वार पर सलमान खान ने चाहत पांडे के सीक्रेट बॉयफ्रेंड को लेकर एक बड़ा खुलासा किया था जिसमें उन्होंने एक तस्वीर सभी को दिखाई थी। इस तस्वीर में चाहत एक केक के साथ नजर आ रही थीं। अब चाहत पांडे की मां को बिग बॉस को मुंहतोड़ जवाब दिया है। क्या कुछ कहा है चाहत पांडे की मां ने? चलिए आपको बताते हैं।

चाहत की तस्वीर पर किया खुलासा

वीकेंड के वार के एपिसोड में चाहत पांडे के सीक्रेट बॉयफ्रेंड को लेकर सलमान खान ने खुलासा करते हुए कहा कि चाहत का अगर कोई खास उनकी लाइफ में है तो उसे सभी को बता देना चाहिए। सलमान ने बार-बार चाहत से कहा कि वो इस बात को झुठला क्यों रही हैं। चाहत पांडे ने बार-बार सलमान खान और बाकी सभी कंटेस्टेंट्स से एक ही बात कही कि ऐसा कुछ भी नहीं है। इसके बाद सलमान खान ने सभी कंटेस्टेंट्स और जनता को एक तस्वीर भी दिखाई जिसमें वो एक केक के साथ नजर आ रही थीं। अब चाहत का इस तस्वीर पर कहना था कि उसमे केक किसी और का था।

---विज्ञापन---

चाहत पांडे की मां की खुली चुनौती

अब एक निजी चैनल से बात करते हुए चाहत पांडे की मां ने कहा है कि अगर ऐसा हुआ कि चाहत को कोई पसंद हुआ तो वो खुशी-खुशी अपनी बेटी की शादी उस लड़के के साथ कर देंगी। चाहे वो किसी भी जाति का हो। इसके साथ ही चाहत की मां ने तो मेकर्स को ही खुली चुनौती दे दी कि अगर वो चाहत का बॉयफ्रेंड ढूंढ लाते हैं या फिर उसका नाम बता देते हैं तो वो उन्हें 21 लाख रुपये देंगी। चाहत की मां ने कड़े शब्दों में कह दिया कि उनकी बेटी का कोई बॉयफ्रेंड नहीं है। अगर होता तो वो उन्हें बता देती।

चाहत-अविनाश में बहस 

इधर चाहत पांडे और अविनाश के बीच भी तीखी बहस चलती रही। अविनाश कहते रहे कि चाहत पूरे सेट को पता था कि तुम्हारा बॉयफ्रेंड है तो वो बता दो सभी को। वहीं चाहत का कहना था कि अगर ऐसा है ही नहीं तो वो कबूल करें।

यह भी पढ़ें: Chahat Pandey के इस मास्टरमूव से टॉप 5 में जगह फिक्स, Vivian Dsena से निकलवाई इनसाइड बातें

First published on: Jan 06, 2025 07:21 AM

संबंधित खबरें