हर हफ्ते टीवी की दुनिया में टीआरपी चार्ट्स में उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है। इस बार भी टीवी के दो बड़े रियलिटी शोज ‘लाफ्टर शेफ’ और ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ के बीच टीआरपी की जंग देखने को मिली। दोनों ही शोज अपने-अपने अंदाज में दर्शकों को एंटरटेन करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं, लेकिन टीआरपी के मामले में किसने बाजी मारी और कौन पीछे रह गया, आइए जानते हैं।
मनोरंजन का जबरदस्त तड़का है लाफ्टर शेफ्स
कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाला शो ‘लाफ्टर शेफ्स’ इस हफ्ते भी टीआरपी चार्ट्स में अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब रहा। शो में रूबीना दिलैक, मनारा चोपड़ा, अंकिता लोखंडे, कृष्णा अभिषेक, कश्मीरा शाह, लविश यादव और अभिषेक कुमार जैसे सितारे शामिल हैं, जिन्होंने अपनी जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग और परफॉर्मेंस से दर्शकों को बांधे रखा है।
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
इस हफ्ते ‘लाफ्टर शेफ’ को 1.3 की टीआरपी मिली, जो कि भले ही पिछले हफ्ते की तुलना में थोड़ी कम है, लेकिन फिर भी इसने अपनी पकड़ बनाए रखी। पहले के मुकाबले गिरावट दर्ज की गई है, लेकिन ये अभी भी अपने प्रतिद्वंद्वी शो ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ से कहीं आगे है। पिछले हफ्ते ये शो 1.5 की टीआरपी के साथ मजबूती से खड़ा था, इसके बावजूद दर्शकों की कसौटी खरा उतरा है।
सितारों की चमक भी नहीं ला पाई टीआरपी
दूसरी ओर सोनी टीवी का ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ इस हफ्ते टीआरपी चार्ट्स में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाया। शो में तेजस्वी प्रकाश, निक्की तंबोली, गौरव खन्ना, अर्चना गौतम और दीपिका कक्कड़ जैसे बड़े सितारे मौजूद हैं, लेकिन इसके बावजूद ये दर्शकों को ज्यादा आकर्षित करने में सफल नहीं रहा।
View this post on Instagram
शो को इस हफ्ते भी महज 0.5 की टीआरपी मिली, जो कि ज्यादा से ज्यादा एक हफ्ते 0.6 तक गई थी। इस गिरावट की बड़ी वजह ये मानी जा रही है कि ये शो ऐसे समय पर प्रसारित होता है जब दर्शकों की प्राथमिकता स्टार प्लस और कलर्स के शोज रहते हैं। इसके अलावा दर्शकों की पसंद भी ‘लाफ्टर शेफ’ की तरफ ज्यादा झुकी हुई दिखाई देती है।
क्यों पिछड़ रहा है ‘सेलिब्रिटी मास्टर शेफ’?
टीआरपी के आंकड़ों पर नजर डालें तो ‘सेलिब्रिटी मास्टर शेफ’ लगातार गिरावट झेल रहा है। भले ही इसमें टेलीविजन के बड़े नाम शामिल हों, लेकिन शो की टाइमिंग और दर्शकों का झुकाव इसकी टीआरपी पर असर डाल रहे हैं। साथ ही, वीकडेज पर आने वाले इस शो को दूसरे बड़े शोज़ से कड़ी टक्कर मिल रही है, जिससे ये अपनी जगह बनाने में संघर्ष कर रहा है।
कौन पड़ा किस पर भारी?
अगर ‘लाफ्टर शेफ्स’ और ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ्स’ की तुलना करें तो इस हफ्ते भी ‘लाफ्टर शेफ्स’ का पलड़ा भारी रहा। न सिर्फ टीआरपी के मामले में, बल्कि दर्शकों की पसंद में भी ये शो आगे बना हुआ है।
अब देखने वाली बात ये होगी कि ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ अपनी रणनीति में बदलाव कर वापसी कर पाता है या नहीं। क्या शो की टाइमिंग बदली जाएगी? क्या कंटेंट में कुछ नया देखने को मिलेगा? ये सब आने वाले हफ्तों में पता चलेगा।
यह भी पढ़ें: क्लिनिकल डिप्रेशन क्या? जिसका पोस्ट डालने के बाद Amaal Malik ने किया डिलीट, परिवार से तोड़ा था रिश्ता