---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में गौरव खन्ना खुद नहीं करते कुकिंग? मुनव्वर ने उठाए फैंस के सवाल

सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के अपकमिंग एपिसोड का एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें मुनव्वर फारूकी शो में बतौर गेस्ट पहुंचे हैं। वह गौरव खन्ना से कहते हैं कि फैंस को लगता है कि गौरव शो में खुद कुकिंग नहीं कर रहे हैं।

Author Edited By : Jyoti Singh Updated: Apr 4, 2025 14:29
celebrity masterchef munawar faruqui raises fans questions to gaurav khanna
Celebrity MasterChef File Photo

साेनी लिव का कुकिंग रियलिटी शो ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ अपने फिनाले वीक में पहुंचकर और भी ज्यादा दिलचस्प हो चुका है। इस पूरे हफ्ते में नए-नए मेहमान शो में बतौर गेस्ट शामिल होंगे। मेकर्स की तरफ से अपकमिंग एपिसोड का एक प्रोमो शेयर किया गया है, जिसमें कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ के फिनाले वीक में पहुंचे हैं। इस दौरान वह गौरव खन्ना से कहते हैं कि बाहर बहुत से फैंस हैं जो यकीन नहीं कर पा रहे कि आप कुकिंग करते हो। उन्हें लगता है कि आप अपनी डिश को बदल देते हो।

मुनव्वर ने उठाए फैंस के सवाल

सोनी टीवी ऑफिशियल ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि मुनव्वर फारूकी मेहमान बनकर शो में आए हैं। वह शो की जज फराह खान के साथ गौरव खन्ना के काउंटर पर पहुंचते हैं। मुनव्वर, गौरव से कहते हैं, ‘कितने सारे फैंस हैं, जो यकीन भी नहीं करते हैं कि आप अपनी डिश को खुद बना रहे हो।’

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: अर्चना गौतम के एलिमिनेशन के 5 कारण, क्यों टूटा ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ बनने का सपना?

गौरव ने चेक कराया ड्रॉअर

मुनव्वर फारूकी की बात सुनकर गौरव कहते हैं, ‘मुझे भी नहीं यकीन होता है।’ कॉमेडियन आगे कहते हैं, ‘फैंस को लगता है कि आप अपनी डिश को स्वाइप कर रहे हो।’ इस पर गौरव कहते हैं, ‘चलो अभी दूध का दूध और पानी का पानी कर लेते हैं।’ इसके बाद गौरव, मुनव्वर से काउंटर और सारे ड्रॉअर चेक करने के लिए कहते हैं। वह कहते हैं कि ‘मुझपर भरोसा नहीं है लेकिन मुनव्वर फारूकी पर तो होगा।’

गौरव ने जीता जज का दिल

सोशल मीडिया पर बीते दिन ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ का प्रोमो सामने आया था, जिसमें दिखाया गया कि गौरव खन्ना एक स्वीट डिश बनाते हैं। जब वह उसे जज के सामने परोसते हैं तो तीनों जज फराह खान, शेफ विकास खन्ना और शेफ रणवीर बरार हैरान रह जाते हैं। शेफ रणवीर कहते हैं कि वह गौरव की डिश को देखकर स्पीचलेस हो गए हैं। इसके बाद वह स्पून टैप देते हैं। वहीं विकास खन्ना गौरव की डिश को बिना टेस्ट किए ही स्पून ड्रॉप देते हैं। ये प्रोमो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Apr 04, 2025 02:29 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें