Celebrity MasterChef: फराह खान, शेफ विकास खन्ना और शेफ रणवीर बरार का कुकिंग रियलिटी शो सेलिब्रिटी मास्टरशेफ दर्शकों का काफी एंटरटेनमेंट कर रहा है। एक तरफ खबर है कि दीपिका कक्कड़ ने बीच में इस शो को अलविदा कह दिया है। दूसरी ओर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट एक्ट्रेस आयशा जुल्का शो से एलिमिनेट हो गई हैं। इस बीच नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें मेकर्स ने हिंट दिया है कि पांचवें हफ्ते में सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में पुनर्जन्म होने वाला है। इस ट्विस्ट में क्या होने वाला है, आइए जानते हैं…
फराह खान लाईं नया ट्विस्ट
सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के अपकमिंग एपिसोड का नया प्रोमो मेकर्स ने जारी कर दिया है। इस प्रोमो में फराह खान सेलिब्रिटी कुक्स से कहती हैं, ‘इस पांचवें हफ्ते में कुछ ऐसा होने वाला है, जो अब तक हम सिर्फ टीवी शो में देखते हैं, या मेरी फिल्मों में.. यानी कि पुनर्जन्म.. एक कैरेक्टर की वापसी।’ फराह की बात सुनकर सभी सेलिब्रिटी कुक्स शॉक्ड हो जाते हैं।
प्रोमो में फराह खान आगे कहती हैं, ‘प्लीज वेलकम वो शख्स.. जिसकी डिमांड की कोई हद नहीं है।’ इसके बाद सभी सेलिब्रिटी कुक्स पीछे मुड़कर देखते हैं। तभी उनके होश उड़ जाते हैं।
यह भी पढ़ें: OTT पर मौजूद 5 थ्रिलर फिल्मों को घर बैठे करें एन्जॉय, कहानी सीट से उठने नहीं देगी!
फैंस भी लगा रहे कयास
सोनी लिव के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किए गए इस प्रोमो पर फैंस भी रिएक्शन दे रहे हैं। कुछ फैंस कयास लगाते हुए वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की तरफ इशारा कर रहे हैं। उनका कहना है कि शो से एलिमिनेट हो चुके सेलिब्रिटी चंदन प्रभाकर या फिर अभिजीत सावंत की वापसी होने वाली है। वहीं कुछ कयास लगा रहे हैं कि इम्युनिटी पिन लौटने वाला है।
क्या है इस हफ्ते का पुनर्जन्म
बता दें कि फराह खान सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में जिस पुनर्जन्म की बात कर रही हैं, वह कुछ और नहीं बल्कि इम्युनिटी पिन है। इस बात की हिंट मेकर्स ने शो के अपकमिंग प्रोमो में पहले ही दे दी थी। दूसरे हफ्ते में इम्युनिटी पिन को दीपिका कक्कड़ ने जीता था, जिसका इस्तेमाल उन्होंने ब्लैक एप्रन चैलेंज में सेफ होने के लिए किया था। अब देखना दिलचस्प होगा कि इस हफ्ते इम्युनिटी पिन किसके पास जाता है?
Next Week’s Celebrity MasterChef Promo .#TejasswiPrakash #TejRan #CelebrityMasterChef pic.twitter.com/YdPL6EKsqU
— ROMAN_ROY (@Royshib25) February 22, 2025