Gaurav Khanna Net Worth: टीवी इंडस्ट्री में एक के बाद एक सुपरहिट शोज देने वाले अभिनेता गौरव खन्ना इन दिनों कुकिंग शो सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में नजर आ रहे हैं। सीरियल अनुपमा और कुमकुम जैसे टीवी शोज से दर्शकों के दिलों में खास पहचान बनाने वाले एक्टर आज करोड़ों के मालिक हैं। गौरव खन्ना की कमाई और लाइफस्टाइल इन दिनों खूब सुर्खियों में है और उनकी नेटवर्थ किसी बड़े बॉलीवुड स्टार से कम नहीं है। गौरव का नाम उन टीवी सितारों में शुमार होता है जिन्होंने अपने अभिनय से लोगों के दिलों में खास जगह बनाई।
टीवी के मंझे हुए अभिनेता
गौरव खन्ना ने अपने करियर की शुरुआत छोटे-छोटे रोल्स से की थी। हालांकि, उनकी पहचान सबसे ज्यादा अनुपमा सीरियल में अनुज कपाड़िया के किरदार से बनी। इस शो में उनका अभिनय इतना जबरदस्त था कि उनकी और अनुपमा की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री ने दर्शकों को दीवाना बना दिया। इस शो की सफलता के बाद गौरव खन्ना का करियर तेजी से ऊंचाइयों तक पहुंचा।
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
टीवी की दुनिया में कदम रखने से पहले गौरव आईटी सेक्टर में मार्केटिंग मैनेजर के पद पर कार्यरत थे, लेकिन उन्होंने जल्दी ही महसूस किया कि उन्हें अपना भविष्य अभिनय में बनाना है। इसके बाद उन्होंने कई ऐड फिल्म्स में काम किया और फिर टीवी शो में अपनी जगह बनाई। शुरूआत में वो कयामत, सिद्धांत और कुमकुम जैसे शोज में नजर आए थे, लेकिन जब उन्हें लीड रोल मिला, तो उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के विजेता हैं गौरव?
गौरव ने एक्टिंग के अलावा अपने कुकिंग स्किल्स से भी फैंस को इंप्रेस किया है। कई रिपोर्ट्स में अब तक ये दावा किया जा चुका है कि गौरव सेलिब्रिटी मास्टरशेफ को जीत चुके हैं। वो पहले सेलिब्रिटी मास्टरशेफ भी बन गए हैं। हालांकि अभी तक ऑफिशियली कन्फर्म नहीं हुआ है कि गौरव ने सच में ये शो जीता है या फिर नहीं।
View this post on Instagram
गौरव खन्ना की नेटवर्थ
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक गौरव खन्ना की कुल संपत्ति लगभग 79 करोड़ रुपये बताई जाती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वो एक एपिसोड के लिए 1.5 लाख रुपये तक चार्ज करते हैं। उनकी लाइफस्टाइल भी बेहद शानदार है। गौरव के पास 60 लाख रुपये की ऑडी ए6 कार और 1.90 लाख रुपये की रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 जैसी महंगी चीजें हैं। उनकी कार और बाइक कलेक्शन ये साबित करता है कि वो एक लग्जरी लाइफ जीते हैं।
यह भी पढ़ें: Hrithik Roshan Health Update: वॉर 2 की शूटिंग के दौरान घायल हुए ऋतिक, क्या अब रिलीज डेट में होगी देरी?