Celebrity MasterChef: इंडिया का पहला कुकिंग शो ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ दिन पर दिन अपने नए चैलेंज की तरफ बढ़ता जा रहा है। इस हफ्ते सेलिब्रिटीज को टीम सर्विस चैलेंज दिया गया है। दिलचस्प बात ये है कि इस चैलेंज को भूल सेलिब्रिटी आपस में भिड़ते नजर आ रहे हैं। उनकी बहसबाजी देखकर आपको भी बिग बॉस वाला भरपूर फ्लेवर देखने को मिलेगा। जाहिर है कि सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में अधिकतर बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट्स ने मिल रहे हैं। अब एक साथ मिलकर खाना पकाना हो तो बर्तन को खड़केंगे ही। लेटेस्ट एपिसोड में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला है।
दो टीमों में बंटे सेलिब्रिटी
सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के लेटेस्ट एपिसोड में सभी सेलिब्रिटी को दो टीमों में बांटा गया। इस दौरान फराह खान, शेफ रणवीर बरार और शेफ कुणाल कपूर ने सभी सेलिब्रिटी कुक्स को टीम सर्विस चैलेंज दिया। ब्लैक एप्रेन चैलेंज के लिए टीम मेंबर्स को आपस में मिलकर एक 5 स्टार होटल में खाना बनाना था। इस बार का चैलेंज ये था कि सेलिब्रिटीज के फूड को जज नहीं बल्कि होटल में आने वाले गेस्ट टेस्ट करने वाले हैं।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: क्या Celebrity MasterChef में बजेगी शहनाई? Farah Khan करा रहीं रिश्ता पक्का!
आपस में भिड़ने लगे सेलिब्रिटी
सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में तेजस्वी प्रकाश और कबिता सिंह कैप्टन बनीं और सेलिब्रिटी को शामिल करते हुए अपनी-अपनी टीम को तैयार किया। जहां तेजस्वी की टीम काफी शांत दिखी तो वहीं कबिता की टीम काफी वायलेंट दिखी। खाना बनाने के दौरान राजीव अदातिया ने अपनी टीम से झगड़ना शुरू कर दिया। उनका कहना था कि बतौर कैप्टन कबिता किसी को कोई ऑर्डर नहीं दे रही हैं इसलिए वह कैप्टन बन रहे हैं।
राजीव की वजह से परेशान हुए सेलिब्रिटी
राजीव बार-बार अपनी टीम से पूछते हैं कि उनकी डिश कितनी तैयार हुई है? ये सुनकर अर्चना गौतम भड़क जाती हैं। वह कहती हैं कि राजीव हमें डिस्टर्ब कर रहे हैं। उनके अलावा फैसल शेख और अभिजीत सावंत भी राजीव से परेशान हो जाते हैं। जब फराह खान कबिता के पास आती हैं तो कैप्टन कहती हैं कि राजीव बिना वजह के मुद्दा बना रहे हैं और उनकी टीम को परेशान कर रहे हैं। बता दें कि इससे पहले अर्चना और तेजस्वी के बीच भी तू तू-मैं मैं देखने को मिली थी।