Celebrities Received Death Threat 2024: इस साल सेलिब्रिटीज को लेकर कई चौंका देने वाली खबरें सामने आई हैं। कई एक्टर्स, सिंगर्स और कॉमेडियंस को जानलेवा धमकियों का सामना करना पड़ा। कुछ सेलेब्स के ऊपर तो हमला भी हुआ और कुछ कोशिशें नाकामयाब रहीं और जैसे-तैसे इनकी जान बच गई। तो चलिए जानते हैं किस-किस के सिर पर 2024 में मौत का साया मंडराता रहा? ये लिस्ट काफी लम्बी है और इसमें कई मशहूर सितारों के नाम मौजूद हैं।
---विज्ञापन---View this post on Instagram---विज्ञापन---
Salman Khan
बॉलीवुड के दबंग खान कई साल से लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर हैं। इस साल सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग भी की गई थी। उन पर कई बार अटैक प्लान किए गए थे। हालांकि, कड़ी सुरक्षा और पुलिस के चौकन्ने होने के कारण सलमान खान सुरक्षित हैं। जबकि उनके खास दोस्त बाबा सिद्दीकी का गोलियों से भूनकर कत्ल कर दिया गया।
Shah Rukh Khan
शाहरुख खान को लेकर 5 नवंबर को मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में एक धमकी भरा फोन आया था। एक शख्स ने पुलिस को कहा था कि अगर उसे 50 लाख नहीं दिए तो वो शाहरुख खान को मार डालेगा। इस मामले में तुरंत एक्शन लेते हुए FIR दर्ज कि गई थी। जिसके नंबर से फोन आया था जब पुलिस उस शख्स तक पहुंची तो उसने बताया कि उसका फोन 2 तारीख को ही चोरी हो गया था।
Honey Singh
बॉलीवुड सिंगर यो यो हनी सिंह ने भी अपने एक इंटरव्यू में रिवील किया था कि उन्हें मशहूर गैंगस्टर गोल्डी बराड़ से धमकी मिली है। हनी सिंह ने बताया था कि गोल्डी बराड़ ने उन्हें कहा है कि 50 लाख नहीं दिए तो वो उन्हें मार डालेगा।
AP Dhillon
इस साल सितबंर में मशहूर पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों के घर पर भी फायरिंग की गई थी। बिश्नोई गैंग ने बाद में इस हादसे की जिम्मेदारी भी ली और सलमान खान से सिंगर के कनेक्शन को अपने इस कदम की वजह बताया था। कनाडा में हुई इस फायरिंग में सिंगर और उनके परिवार को कोई नुकसान नहीं हुआ था।
Vikrant Massey
बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी भी अपनी एक फिल्म के कारण ऐसी धमकियों का सामना कर चुके हैं। गोधरा कांड पर बनी उनकी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ इसी साल रिलीज हुई है। रिलीज से पहले एक्टर और उनके परिवार को जान से मारने की धमकियां मिलने लगी थीं, जिसके करण विक्रांत मैसी बेहद चिंता में पड़ गए थे।
यह भी पढ़ें: Salman Khan ने कंटेस्टेंट्स को दिए रिटर्न गिफ्ट्स, कौन है Bigg Boss में ‘खोटा सिक्का’ और कौन ‘नकली’?
Munawar Faruqui
मशहूर कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी भी गैंगस्टर लॉरेन बिश्नोई की हिटलिस्ट में शुमार हैं। जब मुनव्वर दिल्ली में एक इवेंट के लिए पहुंचे थे तो उनके पीछे बिश्नोई गैंग के 2 शूटर्स थे। वो तो मुनव्वर की किस्मत अच्छी थी कि शूटर्स अपने मकसद में नाकामयाब रहे और उनकी जान बच गई।