War 2 Box Office Collection: ऋतिक रोशन की एक्शन मूवी ‘वॉर 2’ ने सिनेमाघरों में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दस्तक दी थी। वीकेंड पर बेहतरीन कमाई करने के बाद अब मूवी की कमाई में गिरावट देखने को मिल रही है। हालांकि मूवी ने महज पांच दिनों में दुनियाभर में 250 करोड़ से ज्यादा का आंकड़ा पार कर लिया है। अब इस मूवी इस साल रिलीज हुई बड़ी फिल्मों की लिस्ट में अपनी जगह बना ली है। टॉप 5 में शामिल होने के बाद भी ये मूवी कई बड़ी फिल्मों से पीछे है। चलिए जानते हैं आखिर किन-किन मूवीज के नाम लिस्ट में शामिल हैं?
यह भी पढ़ें: Coolie और War 2… दोनों फिल्मों की कमाई में भारी गिरावट, 5वें दिन कमा पाई बस इतने करोड़
‘कुली’ से कितनी पीछे ‘वॉर 2’
Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार मूवी ने अब तक वर्ल्ड वाइड कलेक्शन में 268.25 करोड़ की कमाई कर ली है। वहीं ये इस साल की रिलीज हुई बड़ी फिल्मों की लिस्ट में 5 नंबर पर है। इस मूवी के साथ रिलीज हुई रजनीकांत की एक्शन-थ्रिलर मूवी ‘कुली’ कमाई के मामले में वॉर 2 से काफी आगे है। कुली की कुल कमाई की बात करें तो इस मूवी ने अब तक 385 करोड़ का बिजनेस किया है। ऋतिक की मूवी ‘कुली’ से 116.75 करोड़ पीछे है।
इन फिल्मों से भी पीछे
ऋतिक रोशन की मूवी ‘कुली’ के साथ-साथ और भी फिल्मों से कमाई के मामले में पीछे है। इनमें विक्की कौशल की छावा, अहान पांडे की सैयारा और अक्षय कुमार की हाउसफुल 5 शामिल है। जनवरी में रिलीज हुई छावा की कमाई 807.91 करोड़, सैयारा की कमाई 547.3 करोड़ और हाउसफुल 5 की कमाई 288.67 करोड़ है। इन आंकड़ों के हिसाब से ऋतिक की मूवी इन फिल्मों से बहुत पीछे है।
मूवी को मिल रहे मिक्स रिएक्शन
बता दें ऋतिक रोशन की मूवी का क्रेज रिलीज से पहले ही ऑडियंस में काफी दिख रहा था। वहीं रिलीज के बाद मूवी को मिक्स रिएक्शन मिले, जहां कुछ लोग इस मूवी को काफी पसंद कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग इसे बेकार बता रहे हैं। मूवी में जूनियर एनटीआर ने विलेन का रोल निभाया है जिसे देखकर फैंस काफी इंप्रेस हैं। वहीं फिल्म की लीड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी पहली बार स्क्रीन पर एक्शन करती नजर आ रही हैं।
यह भी पढ़ें: Coolie और War 2 ने खाई बॉक्स ऑफिस लूटने की कसम, चौथे दिन कमा डाले इतने करोड़