Box Office Report: पिछले शुक्रवार, 1 दिसंबर को देशभर के सिनेमाघरों में बॉलीवुड की दो बड़े स्टार्स की दो बड़ी फिल्में एक साथ रिलीज हुई थीं, जिनमें एक रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) और दूसरी विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की फिल्म ‘सैम बहादुर’ (Sam Bahadur) थी। दोनों फिल्मों के बीच जबरदस्त क्लैश देखने को मिला, जिसमें रणबीर की ‘एनिमल’ की जीत होती नजर आ रही है। दोनों फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर हफ्ता भर हो चुका है, लेकिन कमाई के मामले में विक्की की फिल्म रणबीर की फिल्म से काफी पीछे चल रही है।
हालांकि, दोनों फिल्मों को दर्शकों और क्रिटिक्स का अच्छा रिस्पॉन्स मिला, लेकिन दबकर कमाई एक ही फिल्म कर पा रही है। रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ की कहानी एक बाप-बेटे के प्यार और अधिराकों पर आधारित है, जिसमें जबरदस्त एक्शन और वायलेंस का तड़का लगाया गया है। वहीं, विक्की की ‘सैम बहादुर’ भारत के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ (Sam Manekshaw) के जीवन की सच्ची कहानी पर आधारित है, जो देश भक्ति के रंग में रंगी है।
#Animal is SENSATIONAL… Packs an EXTRAORDINARY TOTAL in Week 1…
⭐️ Third biggest *7 days* of all time.
⭐️ Biggest *7-day* total for a film released on non-holiday.
⭐️ Biggest *7-day* total for a film that faced a clash with another film.
⭐️ Highest grossing ‘A’ certified film.… pic.twitter.com/4YcQiC2NcH— taran adarsh (@taran_adarsh) December 8, 2023
---विज्ञापन---
350 करोड़ पार कर गई Animal
सबसे पहले बात रणबीर कपूर और बॉबी देओल (Bobby Deol) की फिल्म ‘एनिमल’ (Animal Box Office Collection Day 8) की कमाई के बारे में करते हैं। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी शुरुआत 63 करोड़ से की थी, जिसके बाद फिल्म ने दो दिनों के अंदर ही 100 करोड़ और चार दिनों में 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था, जिसके बाद अब हफ्ते भर बाद फिल्म 350 करोड़ का दमदार आंकड़ा पार कर चुकी है। फिल्म ने अपनी रिलीज के 8वें दिन भी 23.50 करोड़ की कमाई की, जिसके बाद फिल्म की टोटल कमाई 361. (https://tokyosmyrna.com/) 08 करोड़ हो गई।
यह भी पढ़ें: Brahmastra 2 में हुई Ranveer Singh की एंट्री? निभा सकते हैं यह अहम किरदार
*Sam Bahadur Day 8 Night Occupancy: 52.25% (Hindi) (2D) #SamBahadur https://t.co/vl6DiGNIgg*
— Sacnilk Entertainment (@SacnilkEntmt) December 8, 2023
हफ्ते भर में 50 करोड़ भी नहीं किए पार
वहीं, अब बात करते हैं मेघना गुलजार (Meghna Gulzar) के निर्देशन में बनी विक्की कौशल और फातिमा सना शेख (Fatima Sana Shaikh) की फिल्म ‘सैम बहादुर’ (Sam Bahadur Box Office Collection Day 8) की कमाई के बारे में। इस फिल्म को भी बॉक्स ऑफिस पर हफ्ता भर हो चुका है और इस फिल्म ने अपनी शुरुआत महज 6.25 करोड़ से की थी, जिसके बाद फिल्म ने आठवें दिन भी महज 3.25 करोड़ की कमाई की, जिसके बाद फिल्म की टोटल कमाई 42.05 करोड़ हो चुकी है। (Box Office Report)