Param Sundari Box Office Collection Day 6: जाह्नवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा की रोम-कॉम मूवी ‘परम सुंदरी’ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 6 दिन हो गए हैं। वहीं अब वीकेंड के बाद से मूवी की कमाई में गिरावट देखने को मिल रही है। जाह्नवी और सिद्धार्थ की मूवी अभी तक अपना बजट भी पार नहीं कर पाई है। हालांकि सोशल मीडिया पर ऑडियंस मूवी की तारीफ कर रही है। वहीं अपकमिंग वीकेंड पर इस रोम-कॉम मूवी की कमाई बढ़ सकती है। चलिए जानते हैं जाह्नवी और सिद्धार्थ की मूवी ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर कितने नोट छापे हैं?
यह भी पढ़ें: Param Sundari ने 5वें दिन बॉक्स ऑफिस पर इन 7 फिल्मों का तोड़ा रिकॉर्ड, लिस्ट में किस-किसका नाम?
मूवी ने छठे दिन कितनी की कमाई?
Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार जाह्नवी और सिद्धार्थ की ‘परम सुंदरी’ ने छठे दिन 2.85 करोड़ की कमाई की है। पांचवें दिन के मुकाबले छठे दिन मूवी की कमाई में गिरावट देखने को मिली है। इसकी हिंदी ऑक्यूपेंसी 8.68% रही। वहीं सुबह के शो 7.43%, दोपहर के शो 9.04%, शाम के शो 8.41% और रात के शो 9.85% रहे। ये मूवी अपना बजट क्रॉस करने में अभी काफी पीछे है। हालांकि वीकेंड पर उम्मीद है कि मूवी की कमाई में इजाफा देखा जा सकता है।

बजट से कितने दूर?
वहीं मूवी ने ओपनिंग डे पर 7.25 करोड़ का बिजनेस किया था। वहीं पहले वीकेंड पर ये आंकड़ा भड़ता दिखाई दिया था। पहले वीकेंड पर मूवी ने 19.5 करोड़ की धमाकेदार कमाई की थी। हालांकि वीकेंड के बाद मूवी की कमाई में गिरावट ही देखने को मिल रही है। 50 करोड़ के बजट में बनी इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर अभी तक 37.10 करोड़ की ही कमाई की है।
मूवी की कास्ट
मूवी की कास्ट की बात करें तो इसमें पहली बार जाह्नवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा एक साथ नजर आ रहे हैं। जाह्नवी और सिद्धार्थ के रूप में बॉलीवुड को नई जोड़ी भी मिल चुकी है। इस मूवी में जाह्नवी और सिद्धार्थ के साथ-साथ मनजोत सिंह और संजय कपूर भी लीड रोल में नजर आ रहे हैं। वहीं कुछ लोग इस मूवी को शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की चेन्नई एक्सप्रेस से भी कंपेयर कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Param Sundari की कमाई में 5वें दिन फिर आया उछाल, फिल्म ने की इतने करोड़ की कमाई