---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Border 2 में सनी देओल के साथ क्यों नहीं हैं तब्बू? फिल्म प्रोड्यूसर ने किया बड़ा खुलासा

Border 2 रिलीज से पहले ही सुर्खियों में छाई है. फिल्म में सनी देओल के साथ इस बार तब्बू नहीं बल्कि मोना सिंह नजर आ रही हैं. वहीं अब फिल्म की प्रोड्यूसर ने बताया है कि आखिर तब्बू की जगह इस बार मोना सिंह को फिल्म में क्यों लिया गया है?

Author Edited By : Himani sharma
Updated: Jan 20, 2026 10:32
border 2
'बॉर्डर 2' में मोना सिंह ने ली तब्बू की जगह
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़

Border 2: सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘बॉर्डर 2’ रिलीज से पहले ही चर्चाओं में बनी हुई है. फिल्म के गाने और फिल्म के ट्रेलर को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस पार्ट में साल 1997 में आई ‘बॉर्डर’ फिल्म की स्टारकास्ट को नहीं कास्ट किया गया है. सनी देओल को छोड़कर पूरी फिल्म की कास्ट ही अलग है. वहीं पहले पार्ट में जहां सनी देओल के साथ तब्बू उनकी बीवी का किरदार निभाती नजर आई थीं, तो इस पार्ट में तब्बू की जगह मोना सिंह सनी देओल की बीवी बनी हैं. इस पर ऑडियंस के दिल में भी सवाल है कि क्यों तब्बू को कास्ट नहीं किया गया. फिल्म की प्रोड्यूसर ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि तब्बू इस फिल्म का हिस्सा क्यों नहीं हैं?

फिल्म में क्यों नहीं हैं तब्बू?

फिल्म प्रोड्यूसर निधि दत्ता ने हाल ही में IANS से बात करते हुए इस राज से भी पर्दा उठा दिया है. निधि ने बताया, ‘इस फिल्म की कहानी पहले पार्ट में दिखाई गई भारत और पाकिस्तान के बीच 1971 के युद्ध की कहानी से अलग है. पहले पार्ट में जहां सनी देओल ने कुलदीप सिंह चांदपुरी का किरदार निभाया था, वहीं इस फिल्म में उनका किरदार अलग है. इसलिए जाहिर है कि इस फिल्म में उनकी पत्नी भी अलग होंगी.’

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Border 2 Advance Booking: ‘बॉर्डर 2’ तोड़ेगी बड़े रिकॉर्ड्स? रिलीज से पहले ही बॉक्स ऑफिस पर मचाया तांडव

फिल्म के बारे में किया खुलासा

निधि दत्ता ने आगे कहा, ‘दिवंगत सीडीएस जनरल बिपिन रावत ने हमें इस फिल्म को बनाने का काम सौंपा था. उन्होंने कुछ साल पहले मुझे और मेरे पिता को दिल्ली बुलाया था और 22 भारतीय सेना के हीरो की कहानी सुनाई थी. उनमें से हमने 3-4 को अपनी फिल्म में दिखाया है. उन्होंने कहा था कि हमारे सैनिकों की कहानी जनता तक जरूर पहुंचनी चाहिए. उसके बाद हमने बिपिन रावत को एक हेलीकॉप्टर हादसे में खो दिया. इसके डेढ़ साल बाद हमने उनकी बताई गई कहानियों पर काम किया और ‘बॉर्डर 2′ हमारे सामने है.’

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘मामा थोड़ा ध्यान दीजिए…’, गोविंदा के अफेयर रूमर्स पर भांजे ने किया रिएक्ट, सुनीता आहूजा के बयान पर भी तोड़ी चुप्पी

कब रिलीज होगी फिल्म?

बता दें फिल्म का पहला पार्ट साल 1997 में रिलीज हुआ था. इस फिल्म में सनी देओल के साथ-साथ सुनील शेट्टी, अक्षय खन्ना, जैकी श्रॉफ, पूजा भट्ट, शर्बानी मुखर्जी, पुनीत इस्सार, सुदेश बेरी, तब्बू और सपना बेदी जैसे कई सितारे नजर आए थे. इस फिल्म के गाने के साथ-साथ फिल्म की कहानी को ऑडियंस ने खूब पसंद किया था और ये बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी. वहीं अब पार्ट 2 में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी, मोना सिंह, आन्या सिंह, मेधा राणा और सोनम बाजवा लीड रोल में हैं. ये फिल्म 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.

First published on: Jan 20, 2026 10:32 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.