Talwiinder, Disha Patani: बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी एक बार फिर से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दिशा, पंजाबी सिंगर तलविंदर के साथ नजर आई. इस वीडियो के सामने आने के बाद से ही इंटरनेट पर चर्चा होने लगी कि शायद दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. इतना ही नहीं बल्कि लोग उनसे जुड़ी हर छोटी-बड़ी चीज जानना चाहते हैं. इस बीच दोनों के ऐजगैप को लेकर भी चर्चा हो रही है? आइए जानते हैं कि दिशा और तलविंदर के बीच उम्र का कितना फासला है?
दिशा और तलविंदर की उम्र क्या है?
अभिनेत्री दिशा पाटनी की अगर बात करें तो एक्ट्रेस का जन्म 13 जून 1992 को हुआ था. इस हिसाब से एक्ट्रेस की उम्र 33 साल है. वहीं, अगर तलविंदर की बात करें तो तलविंदर का जन्म 23 नवंबर 1997 को हुआ था और इस हिसाब से उनकी उम्र 28 साल है. इसका मतलब साफ है कि दिशा उम्र में तलविंदर से बड़ी हैं.
दिशा और तलविंदर के बीच उम्र का कितना फासला?
इसी के साथ अगर दोनों के बीच उम्र के फासले की बात करें को दिशा और तलविंदर के बीच पांच साल का एजगैप है यानी दिशा, तलविंदर से उम्र में पांच साल बड़ी हैं. वहीं, अगर दिशा और तलविंदर की बात करें तो दोनों का इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो स्टेबिन बिन और नूपुर सेनन की शादी से सामने आया है.
इंटरनेट पर हो रही तरह-तरह की बातें
इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दिशा और तलविंदर बेहद क्लोज हैं और दोनों के बीच क्लोच बॉन्डिंग लोगों को हैरान कर गई. इंटरनेट पर बातें होने कि दिशा सीक्रेटली तलविंदर को डेट कर रही हैं. हालांकि, इन रूमर्स पर दिशा या फिर तलविंदर की ओर से कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है. अब देखने वाली बात होगी कि दोनों में इन रूमर्स पर कौन क्या रिएक्शन देता है?
यह भी पढ़ें- 50 सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट, 50 एपिसोड, क्या है ‘द 50’? फराह खान के रिएलिटी शो की पूरी डिटेल










