Salman Khan Birthday: आज 27 दिसंबर को सलमान खान अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर फैंस से लेकर सेलेब्स तक सभी भाईजान को जन्मदिन की बधाइयां देने में लगे हुए हैं. इंटरनेट पर सलमान को लेकर तमाम पोस्ट सामने आए हैं. इस बीच अब सलमान खान के बर्थडे पर उनका एक लेटेस्ट वीडियो सामने आ गया है, जो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.
सलमान खान का वीडियो वायरल
ये तो सभी जानते हैं कि सुरक्षा कारणों की वजह से सलमान खान को Y+ सिक्योरिटी मिली हुई है. अब अपने बर्थडे पर Y+ सिक्योरिटी के बीच सलमान खान का साइकिलिंग करते हुए एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में सलमान खान के आगे पीछे भारी सुरक्षा देखी जा सकती है और सलमान साइकिलिंग करते नजर आ रहे हैं. भाईजान की फिटनेस के फैंस भी कायल हो गए हैं.
पैप्स ने किया कैप्चर
इतना ही नहीं बल्कि इंटरनेट पर सामने आए वीडियो में पैप्स भी सलमान को कैप्चर करने के लिए दौड़ते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर भाईजान का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस और यूजर्स को ये वीडियो बेहद पसंद आ रहा है. बता दें कि ये वीडियो सलमान खान के पनवेल स्थित फॉर्महाउस के बाहर का है, जहां पर भाईजान साइकिलिंग कर रहे हैं.
सलमान खान की सुरक्षा बढ़ाई गई
इस वीडियो में सलमान खान की सुरक्षा पूरी नजर आ रही है. गौरतलब है कि सलमान खान को कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है. इसी वजह से सलमान खान की सुरक्षा बढ़ाई गई है. सलमान खान को हमेशा ही भारी सुरक्षा के बीच देखा जाता है. सोशल मीडिया पर जब भी सलमान के फोटोज और वीडियो सामने आते हैं, तो भाईजान भारी सुरक्षा के बीच नजर आते हैं.
फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’
इसके अलावा अगर सलमान खान की बात करें तो सलमान खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ को लेकर भी सुर्खियों में हैं. आज इस फिल्म का टीजर भी रिलीज किया गया है, जो फैंस को बेहद पसंद आया है. सलमान खान की फिल्म को लेकर लोगों में कमाल की एक्साइटमेंट देखी जा रही है.
यह भी पढ़ें- Salman Khan Birthday: बालकनी पर क्यों नहीं आए भाईजान? घंटों इंतजार करते रह गए फैंस










