---विज्ञापन---

आखिर इस रूट का नाम Dunki ही क्यों, कहां तक फैला है यह अवैध धंधा?

What is Dunki Flight Scam: डंकी की कहानी में वीजा नहीं मिलने पर लोग एक देश से दूसरे देश जाने वाले लिए अवैध तरीका अपनाते हैं, जिसे डंकी रूट कहा जाता है। अब आखिर ये नाम 'डंकी' कहां से आया इसके बारे में हम आपको विस्तार से बताएंगे।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 26, 2023 11:51
Share :
what is dunki flight scam?
pic credit-instagram

शुभ्रांगी गोयल, नई दिल्ली

What is Dunki Flight Scam:राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी फिल्म डंकी सिनेमाघर में रिलीज हो गई है। डायरेक्टर इस फिल्म के जरिए उन लोगों की कहानी लेकर आए हैं जो अपने सुनहरे भविष्य के सपने को पूरा करने के लिए विदेश चले जाते हैं, उन्हें खुद नहीं पता होता की वो कहां रहेंगे? कैसे रहेंगे? बस पैसा कमाने की होड़ उन्हें दूसरे देश ले जाती है। शाहरुख खान की ये फिल्म रिलीज होने से पहले ही चर्चाओं में बनी हुई थी, ये एक इमोशनल और कॉमेडी कहानी है जहां आप हंसेंगे और रोएंगे साथ में। खासकर विक्की कौशल की एक्टिंग सीधा दर्शकों के दिल तक दस्तक दे रही है।

---विज्ञापन---

इस फिल्म में शाहरुख के साथ तापसी पन्नू, सुनिल ग्रोवर के भाई अनिल ग्रोवर, विक्रम कोचर और विक्की कौशल हैं, ये पांच दोस्त हैं जो पैसा कमाने के लिए लंदन जाना चाहते हैं। सभी लोग वीजा लेने के लिए पूरी जद्दोजहद करते हैं, लेकिन लाख कोशिशों के बावजूद उन्हें वीजा नहीं मिल पाता तो वो विदेश जाने के लिए डंकी रास्ता अपनाते हैं। बिना वीजा के गैर कानूनी तरीके से विदेश जाने को डंकी रूट कहा जाता है। अब ऐसे में सवाल ये उठता है कि आखिर इस रूट का नाम ‘डंकी’ ही क्यों रखा गया, कुछ और क्यों नहीं इसके पीछे क्या वजह रही होगी? और ये अब तक कितने देशों और शहरों में फैल चुका है? आपके सारे सवालों का जवाब हम आपको आगे देते हैं।

क्यों पड़ा नाम Donkey?

---विज्ञापन---

दरअसल Donkey Route से जा रहे लोगों को अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए दिन-रात मेहनत करनी पड़ती है और साथ ही उन्हें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। पहले एक देश से दूसरे देश फिर दूसरे से तीसरे से चौथे देश होते हुए अपनी मंजिल तक पहुंच पाता है, इसी तरह Donkey अपनी मंजिल पाने के लिए दिन-रात मेहनत करता है और यहां-वहां कूदते हुए एक जगह से दूसरी जगह जाता है, तब जाकर उसे अपनी मंजिल मिलती है। इसलिए इस रूट को डंकी रूट कहा गया है। वहीं शाहरुख खान ने भी अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि ये कहानी पंजाब से जुड़ी है और वहां के लोग ऐसे अवैध रास्तों का उच्चारण डंकी के तौर पर करते हैं।

कहां से आया ये शब्द?

डंकी शब्द असल में डिंकी उड़ान से आया है, फिल्म का मुद्दा भी गधे की उड़ान से जुड़ा है। इसका मतलब है किसी देश में अवैध तरीके से घुसना। पंजाबी भाषा में डंकी शब्द का अर्थ है फांद कर, कूद कर, अवैध तरीके से एक जगह से दूसरी जगह जाना। ये धंधा यंग लोगों के बीच में ज्यादा पॉपुलर है, जो अपने सपनों को पूरा करने के लिए एक जगह से दूसरी जगह जाना चाहते हैं।

करोड़ों तक जाता है खर्चा

भारत में अधिकतर पंजाब, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और गुजरात के लोगों में विदेश जाने का बहुत ज्यादा क्रेज है, इन राज्यों से हर साल कई भारतीय कनाडा और अमेरिका जाते हैं, इनका वीजा अधिकतर रिजेक्ट हो जाता है। इसके बाद इन्हें डंकी का रास्ता अपनाना पड़ता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, डंकी रास्ते का कुल खर्चा 20 लाख से करोड़ों रुपए तक का है। अमेरिका जाने वाले लोगों को दिल्ली में फ्लाइट में बैठाकर लेटिन अमेरिका या दक्षिण अमेरिका भेजा जाता है। इसके बाद इन्हें एजेंट अपने साथ बॉर्डर पार करवाता है। वहां इन्हें कई खतरनाक जीव-जंतु , नदियों से गुजरना पड़ता है ऐसे में कई बार मौत का खतरा भी रहता है और पुलिस से पकड़े जाने का भी डर बना रहता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, अवैध तरीके से घुसते हुए लोगों में सबसे ज्यादा लोग पंजाब, हरियाणा और गुजरात के होते हैं।

 

 

HISTORY

Written By

News24 हिंदी

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Dec 23, 2023 02:24 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें