Dunki 1st day Prediction: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म डंकी के रिलीज होने में बस एक दिन बाकी है। किंग खान फिल्म का जोर-शोर से प्रमोशन कर रहे हैं और बज क्रिएट करते दिखाई दे रहे हैं। फैंस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, ऐसे में फिल्म को लेकर तरह-तरह के कयास भी लगा जा रहे हैं। ये फिल्म (Dunki) बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करती है? इस बीच सवाल ये भी उठ रहा है क्या शाहरुख खान अपनी पिछली फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे ? टाइम्स नाउ ने इसको लेकर एक रिपोर्ट जारी की है।
टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म की ओपनिंग थोड़ा अलग तरीके से हो सकती है। बताया जा रहा है ऐसी फिल्मों की ओपनिंग शुरुआत में काफी धीमी होती है, उसके बाद धीरे-धीरे अगर कंटेट अच्छा होता तो ये धुआंधार कमाई करती है। 30 से 35 करोड़ ऐसी फिल्मों के लिए एक निर्धारित संख्या है, ये नॉन एक्शन फिल्म 30 से 35 करोड़ से लेकर 50 करोड़ की ओपनिंग कर सकती है।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
150 करोड़ से ज्यादा होगी ओपनिंग
अब बात करें प्रभास (Prabhas) की सालार (Salaar) की तो इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, सालार की डंकी से बेहतर ओपनिंग हो सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाहुबली और केजीएफ कनेक्शन के कारण ये हिंदी बेल्ट में अच्छा प्रदर्शन कर सकती है और वर्ल्ड वाइड ये पहले दिन 150 करोड़ से ज्यादा की ओपनिंग कर सकती है।
ये भी पढ़ें-Dunki की रिलीज से पहले Shahrukh के लिए राहत
एनिमल ने तोड़े सबके रिकॉर्ड
बात करें शाहरुख खान की पिछली फिल्म की तो जवान ने पहले दिन सभी भाषाओं में 75 करोड़ की कमाई की। वहीं गदर ने पहले दिन 40 करोड़ की ओपनिंग की । Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल की शुरुआत में रिलीज हुई पठान ने पहले दिन 57 करोड़ की ओपनिंग की, जिसने कई पिछली फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए। बात करते हैं अब एनिमल की रणबीर कपूर की एनिमल ने शाहरुख की पिछली फिल्मों के भी रिकॉर्ड तोड़ दिए, एनिमल ने 61 करोड़ की ओपनिंग के साथ इतिहास कायम कर दिया है। अब ये देखना दिलचस्प होगा क्या शाहरुख की डंकी इस रिकॉर्ड को तोड़ पाएगी या नहीं?