---विज्ञापन---

Box Office Report: बॉक्स ऑफिस पर घुटने टेक रही ‘Leo’, 12Th Fail की रफ्तार बरकरार

Box Office Report: थलपति विजय की फिल्म लियो शानदार कमाई कर रही थी। इसके अलावा विक्रांत मैसी की फिल्म 12वीं फेल भी लगातार रेस में बनी हुई है। तो चलिए जानते हैं कि मंगलवार को दोनों फिल्मों का कैसा हाल रहा।

Edited By : Nidhi Pal | Updated: Nov 8, 2023 08:06
Share :
Box Office Report
image credit: social media

Box Office Report: यह हफ्ता दिवाली का है, इस खास मौके पर दर्शकों को शानदार फिल्म ‘टाइगर 3’ का बेसब्री से इंतजार है। हालांकि इस फिल्म की टिकट बुकिंग शुरू हो गई है और फैंस इसे ताबड़तोड़ तरीके से खरीद रहे हैं। यही वजह है कि पहले दिन एडवांस बुकिंग (Box Office Report) में फिल्म ने ‘गदर 2’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। वहीं इसके अलावा दो और फिल्में जबर्दस्त कमाई कर रही हैं। थलपति विजय की फिल्म ‘लियो’ शानदार कमाई कर रही थी, वहीं अब इस फिल्म का कलेक्शन लगातार घटता जा रहा है। इसके अलावा विक्रांत मैसी की फिल्म ’12वीं फेल’ भी लगातार रेस में बनी हुई है। तो चलिए जानते हैं कि मंगलवार को दोनों फिल्मों का कैसा हाल रहा।

लियो (Leo)

विजय थलपति की फिल्म ‘लियो’ को रिलीज हुए 20 दिन हो गए। इस फिल्म ने 20वें दिन मंगलवार को 1.65 करोड़ रुपये की कमाई की। रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने 20 दिनों में अब तक 332.05 करोड़ रुपये की कमाई की है। हालांकि यह आंकड़ा लगातार गिरता जा रहा है, लेकिन जब विजय की फिल्म रिलीज हुई थी, तब इस फिल्म ने शानदार कमाई की है।

यह भी पढ़ें: Niti Taylor Birthday: नीति की टीचर और सास में क्या है कनेक्शन? दिलचस्प है ‘Kaisi Yeh Yaariaan’ फेम एक्ट्रेस की लव स्टोरी

12वीं फेल (12Th Fail)

वहीं विक्रांत मैसी की फिल्म ’12वीं फेल’ का निर्देशन विधु विनोद चोपड़ा ने किया है। फिल्म धीरे-धीरे ही सही लेकिन अच्छा परफॉर्म करने की लगातार कोशिश में जुटी है। इस फिल्म ने 12वें दिन 1.30 करोड़ का कारोबार किया है। फिल्म का कुल कलेक्शन 24.17 करोड़ हो गया है।

टाइगर 3 (Tiger 3)

सलमान खान की फिल्म टाइगर 3, 12 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। हालांकि इस फिल्म की एडवांस बुकिंग लगातार चल रही है। YRF की स्पाई थ्रिलर सीरीज टाइगर की यह तीसरी किस्त है। सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो टाइगर 3 ने भारत में ग्रॉस 10 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। टाइगर 3 का फिल्मी फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। इसी क्रेज को देखते हुए टाइगर 3 के लिए 24X7 यानी 24 घंटे के शोज रखे गए हैं।

First published on: Nov 08, 2023 08:06 AM
संबंधित खबरें