---विज्ञापन---

Niti Taylor Birthday: नीति की टीचर और सास में क्या है कनेक्शन? दिलचस्प है ‘Kaisi Yeh Yaariaan’ फेम एक्ट्रेस की लव स्टोरी

Niti Taylor Love Story: नीति टेलर की लव स्टोरी से उनकी स्कूल टीचर का खास कनेक्शन है। एक्ट्रेस की सास और उनकी टीचर का एक ऐसा ट्विस्ट भरा एंगल है जो शायद आज तक आपको पता नहीं होगा।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Nov 8, 2023 07:23
Share :
Niti Taylor Love Story
Image Credit: Instagram

Niti Taylor Love Story: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस नीति टेलर (Niti Taylor) का नाम ही काफी है। एक्ट्रेस अब किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। कई सालों से वो इस इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। ऐसे में उनकी पॉपुलैरिटी काफी ज्यादा है। खासकर उनके मेल फैंस की गिनती लगातार बढ़ती जा रही है। शो ‘कैसी है ये यारियां’ (Kaisi Yeh Yaariaan) से नीति को वो कामयाबी मिली है कि आज बच्चा-बच्चा उन्हें जानता है। लेकिन क्या आपको याद है जब एक्ट्रेस ने अचानक अपनी शादी का एलान किया था तब सभी लोग हैरान रह गए थे। वहीं, एक्ट्रेस की शादी से जुड़ा एक ऐसा किस्सा है जो आज भी बेहद कम फैंस को ही पता होगा।

यह भी पढ़ें: OTT ने डूबने से बचाया कई सितारों का करियर, लिस्ट में शामिल हैं Sushmita Sen और Pankaj Tripathi जैसे नाम

---विज्ञापन---

फिल्मी है लव स्टोरी

एक्ट्रेस की सास और उनकी स्कूल टीचर में एक खास कनेक्शन है जो उनकी लव स्टोरी में एक बड़ा रोल प्ले करता है। तो चलिए जानते हैं कि ये मामला क्या है। नीति टेलर की लव स्टोरी काफी फिल्मी है। एक्ट्रेस की अपने पति परीक्षित बावा (Parikshit Bawa) से पहली मुलाकात बचपन में हुई थी। इसका मतलब साफ है कि एक्ट्रेस की लव स्टोरी बचपन के दिनों में ही शुरू हो गई थी। नीति और परीक्षित एक-दूसरे को अपने स्कूल टाइम से जानते हैं। हालांकि, इसमें भी एक ट्विस्ट है।

टीचर बनी सास

नीति जहां ऑल गर्ल्स स्कूल में पढ़ती थीं। वहीं, परीक्षित के स्कूल में भी सिर्फ लड़के ही थे। ऐसे में इनकी पहली मुलाकात इंटर-स्कूल फेस्ट में हुई थी जो एक्ट्रेस के स्कूल में ऑर्गनाइज किया गया था। लेकिन सबसे जरूरी बात तो ये है कि परीक्षित की मां जो अब नीति की सास हैं वह उस वक्त एक्ट्रेस की क्लास टीचर हुआ करती थीं। कपल की मुलाकात फेस्ट में हुई, यहां मिलने के बाद ऑर्कुट पर दोनों एक-दूसरे के साथ कॉन्टेक्ट में आए। मगर यह कहानी ज्यादा आगे नहीं बढ़ी, क्योंकि कुछ समय बाद ही नीति बेंगलुरू चली गईं।

ऐसे आगे बढ़ी लव स्टोरी

साल 2018 में ये दोनों इंस्टाग्राम के जरिए फिर से कॉन्टेक्ट में आए। चार-पांच महीने तक चली बातचीत के बाद दोनों ने मिलने का फैसला किया। उस दौरान एक्ट्रेस का परिवार भी परीक्षित की प्रोफाइल स्टॉक करता था और उन्हें उनकी स्माइल और पर्सनालिटी से प्यार हो गया। इतना ही नहीं नीति के घर वालों ने ही उन्हें परीक्षित से शादी करने के लिए कहा था। ऐसे में 26 साल की उम्र में एक्ट्रेस अपने बॉयफ्रेंड संग साल 2019 में शादी के बंधन में बंध गई थीं और उनकी टीचर उनकी सास बन गई।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Nov 08, 2023 06:41 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें