---विज्ञापन---

बॉलीवुड

Border 2 Trailer: ‘तेवर परशुराम का है…’, ‘बॉर्डर 2’ का धांसू ट्रेलर रिलीज, रोंगटे खड़ा करता है 3 मिनट 35 सेकंड का वीडियो

Border 2 Trailer Released: सनी देओल की फिल्म 'बॉर्डर 2' का ट्रेलर जारी कर दिया गया है, जिसमें 1971 की भारत-पाकिस्तान की लड़ाई को करीब से दिखाया गया है. 3 मिनट 35 सेकंड का वीडियो रोंगटे खड़े करने वाला है.

Author Edited By : Rahul Yadav
Updated: Jan 15, 2026 18:38
Border 2 Trailer Released
बॉर्डर 2 का ट्रेलर रिलीज. (Photo- youtube)

Border 2 Trailer Released: सनी देओल की फिल्म ‘बॉर्डर 2’ इन दिनों काफी चर्चा में बनी हुई है. फिल्म की टीजर नए साल के साथ ही रिलीज किया गया था, जिसके बाद फैंस इसकी रिलीज को लेकर काफी एक्साइटेड हो गए थे. फिल्म के गाने भी रिलीज किए जा चुके हैं, जिसे दर्शकों से अच्छा खासा रिएक्शन मिला. फिल्म की रिलीज का भी दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. ऐसे में है अब फिल्म के ट्रेलर का इंतजार खत्म हो गया है. इसे जारी कर दिया गया है.

कैसा है ‘बॉर्डर 2’ का ट्रेलर?

सनी देओस की फिल्म ‘बॉर्डर 2’ का ट्रेलर रिलीज होते ही इंटरनेट पर छा गया है. इसमें सनी देओल से लेकर वरुण धवन और अहान शेट्टी तक शानदार लुक के साथ ही जोशीले अंदाज में नजर आए. इसमें वरुण धवन कहते नजर आ रहे हैं कि हम पूजा भले ही राम की करते हैं लेकिन तेवर परशुराम का रखते हैं. फिल्म का 3 मिनट 35 सेकंड का वीडियो जोशीले डायलॉग्स से भरपूर है, जिसमें भारत-पाकिस्तान की 1971 की लड़ाई को दिखाया गया है. इसमें इमोशन के साथ ही एक्शन तक भरपूर देखने के लिए मिल रहा है, जो जोश से भरपूर है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: 2 घंटे 55 मिनट की 31 साल पुरानी फिल्म, जिसने 6 करोड़ के बजट में की थी 4 गुना ज्यादा कमाई, 6.8 है IMDb रेटिंग

यहां देखिए ‘बॉर्डर 2’ का ट्रेलर

1971 की भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित है फिल्म

‘बॉर्डर 2’ की कहानी की बात की जाए तो जेपी दत्ता द्वारा निर्मित इस फिल्म की कहानी 1971 में हुए भारत-पाकिस्तान के युद्ध की कहानी को दिखाया गया है. इसमें लोंगेवाला पोस्ट की लड़ाई के आगे की कहानी को दिखाया जाएगा, जो कि आप पहले 1997 में रिलीज हुई फिल्म ‘बॉर्डर’ में देख चुके हैं. ऐसे में अब 28 साल बाद इसी फिल्म का सीक्वल 2026 में रिलीज किया जा रहा है, जिसे लेकर दर्शकों में 28 साल पहले वाली ही एक्साइटमेंट है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: क्यों मचा शिवकार्तिकेयन की फिल्म ‘पराशक्ति’ पर बवाल? बॉक्स ऑफिस पर लगा झटका, 600 शोज हुए रद्द

कब रिलीज होगी ‘बॉर्डर 2’?

इसके साथ ही अगर फिल्म ‘बॉर्डर 2’ की रिलीज की बात की जाए तो इसे रिपब्लिक डे 2026 के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा. फिल्म 23 जनवरी, 2026 को थिएटर में दस्तक देगी. इसमें सनी देओल के साथ अहान शेट्टी, वरुण धवन, सोनम बाजवा और मेधा राणा जैसे सितारे अहम रोल में हैं.

First published on: Jan 15, 2026 06:24 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.