Bollywood Stars Rented House: बॉलीवुड एक्टर इमरान खान और उनकी गर्लफ्रेंड लेखा वाशिंगटन ने मुंबई के बांद्रा में फ्लैट किराये पर लिया है। करण जौहर के इस फ्लैट में रहने के लिए दोनों कपल ने 9 लाख रुपये का रेंट दिया है। रिपोर्ट्स की मानें तो इमरान और लेखा ने हर महीने 9 लाख रुपये के हिसाब से तीन साल का एडवांस किराया दे दिया है, जिसकी कीमत करोड़ों में है। जाहिर है इतने पैसों में इमरान और लेखा खुद का आलीशान घर खरीद सकते थे।
हालांकि इमरान ही नहीं बॉलीवुड के कई बड़े सितारे आज भी किराये के घर में रहते हैं। इस फेहरिस्त में कार्तिक आर्यन से लेकर कृति सेनन, विक्की कौशल और कैटरीना कैफ जैसे कई स्टार्स का नाम शामिल है, जो किराये के घर में रहते हुए हर महीने लाखों रुपए का भुगतान करते हैं।
बॉलीवुड सितारों को क्यों पसंद किराये का घर?
बॉलीवुड सितारों के किराये के घर में रहने के कई कारण हो सकते हैं। दरअसल ज्यादातर सितारे सी-फेसिंग अपार्टमेंट की तलाश में रहते हैं। मगर मुंबई के पॉश एरिया में सितारों को अपनी मनपसंद जगह पर घर नहीं मिल पाते हैं, जिसके कारण किराये पर घर खरीदना सितारों के लिए बेहतर ऑप्शन होता है। वहीं फिल्मी सितारों की फिक्स कमाई ना होने के कारण भी कुछ लोग किराये के घर में रहना पसंद करते हैं। खासकर फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने वाले सितारों के लिए मुंबई में घर खरीदना मुमकिन नहीं हो पाता है।
इन सितारों ने किराये पर दिए घर
बॉलीवुड के कई बड़े सितारों ने फ्लैट खरीदकर उसे किराये पर दे दिया है, जिससे फिल्म स्टार्स की अच्छी कमाई होती है। टाइगर श्रॉफ ने पुणे में 7.5 करोड़ का घर खरीदकर उसे 3.5 करोड़ में किराये पर दे दिया। रणबीर कपूर ने भी अपना अपार्टमेंट 4 लाख रुपये में किराये पर दे रखा है। अभिनेता सलमान खान ने डेढ़ लाख रुपये में बांद्रा स्थित घर को किराये पर दिया है। इसके अलावा अमिताभ बच्चन ने अपना डुप्लेक्स अपार्टमेंट कृति सेनन को किराये पर दिया है, जिसका महीने भर का किराया 10 लाख रुपए है। वहीं कृति ने बिग बी के पास 60 लाख की सिक्योरिटी भी जमा की है।